नाम पूछा और दनादन टूरिस्टों पर चला दी गोलियां, पहलगाम में सेना की वर्दी में आए थे हमलावर

Published : Apr 22, 2025, 09:38 PM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 09:40 PM IST
Pahalgam Terror Attack

सार

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में आतंकियों ने सेना की वर्दी में पर्यटकों पर हमला किया। एक पर्यटक की मौत, 12 घायल। हमलावरों ने नाम पूछकर गोली मारी और फरार हो गए।

श्रीनगर/ जयपुर. Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के शांत माने जाने वाले टूरिस्ट स्पॉट पहलगाम में मंगलवार दोपहर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। दो आतंकियों ने सेना की वर्दी में आकर पर्यटकों के एक समूह पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हमले में एक टूरिस्ट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हैं। बता दें कि हमले के समय जयपुर के भी कई टूरिस्ट मौजूद थे। जिसमें एक टूरिस्ट की मौत भी हो गई है।

पहलगाम में सेना की वर्दी पहनकर आए थे आतंकी 

घटना बैसरन घाटी में उस समय हुई जब पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने पहले सेना की वर्दी पहन रखी थी और वे पर्यटकों से नाम पूछने लगे। इसके बाद एक पर्यटक के सिर में गोली मार दी और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

सेना ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन 

स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पति को मारी गोली…लेकिन पति ने नहीं बताई पहचान

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक महिला ने फोन कर बताया कि उसके पति के सिर में गोली लगी है, लेकिन उसने अपनी पहचान उजागर नहीं की। मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन जयपुर से होने की आशंका जताई जा रही है।

कश्मीर में फिर बढ़ी टेंशन

इस हमले ने घाटी में फिर से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। जहां एक ओर केंद्र सरकार कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी है, वहीं इस तरह की घटनाएं शांति प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रही हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची