राजस्थान से दर्दनाक एक्सीडेंट की खबर सामने आई है है। जहां अहमदाबाद से चूरू जा रही एक वीडियो कोच बस बिल्डिंग में जा घुसी। जिसके बाद धमाका हो गया और तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की हालत गंभी बनी हुई है।
कोटा. राजस्थान के राजसमंद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां देर रात एक सवारियों से भरी वीडियो कोच बस आगे चल रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में जा एक बिल्डिंग में जा घुसी। यह हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए। दिल में एक की हालत गंभीर है। फिलहाल शवों को राजसमंद हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
बस टर्न होते ही वेटिंग रूम में जा घुसी...
हादसा राजसमंद के मादड़ी इलाके में हुआ। जहां अहमदाबाद से चूरू जा रही बस के आगे एक गाड़ी आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर असंतुलित हो गया और उसने गाड़ी वहां बने पैसेंजर वेटिंग रूम की तरफ मोड दी। गाड़ी उसी बिल्डिंग में जा घुसी। जिससे बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बस के टकराते हुए तेज धमाका...फिर निकलीं लाशें
बस के बिल्डिंग के टकराने के साथ ही एक तेज धमाका हुआ। जब इस धमाके की आवाज स्थानीय निवासियों ने सुनी तो वह दौड़े-दौड़े वहां पर आए। स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने अपने स्तर पर लोगों को निकालना शुरू किया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय निवासियों ने तीनों मृतकों के शव बाहर निकाले। इसके अलावा घायलों को स्थानीय निवासियों ने अपने स्तर पर अपने वाहनों से हॉस्पिटल पहुंचाया। फिलहाल अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।