
कोटा. राजस्थान के कोटा में 14 साल की बच्ची की खेलकूद के दौरान गलती से गले में रस्सी का फंदा कसने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से परिजन इतने सदमे में हैं कि उन्होंने CCTV फुटेज देखने के बाद पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। रस्सी छत से नीचे लटकाकर रखी गई थी, ताकि कोई सामान हो, तो उसे ऊपर खींचा जा सके।
कोटा में खेल-खेल में 14 साल की बच्ची की फांसी लगने से मौत
यह हादसा कोटा शहर के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें बच्ची गले में फंदा लगने के बाद करीब एक मिनट तक तड़पती देखी गई। मामला शुक्रवार(14 जुलाई) रात करीब 10.30 बजे का है। पुलिस के मुताबिक, पूनम कॉलोनी में रहने वाली दीपिका 6th क्लास में पढ़ती थी। उसके पिता राजेंद्र शर्मा रेलवे में वेंडर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। दीपिका तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। दीपिका के बड़े भाई की शादी हो चुकी है, जबकि बहन जयपुर में रहकर पढ़ती है।
कोटा में जानलेवा साबित हुआ रस्सी के फंदे से खेलना
दीपिका के घर की पहली मंजिल पर रेलिंग से लटकाकर नीचे रस्सी बांधी गई है। यह दूध-सब्जी जैसे सामान को ऊपर भेजने की काम आती थी। रात के समय दीपिका अपने कुत्ते के साथ बाहर खेल रही थी। बाकी लोग अंदर थे। अचानक दीपिका ने खेलते हुए रस्सी का फंदा अपने गले में डाल लिया। कुछ सेकंड तक बच्ची खेलती रही, अचानक बैलेंस बिगड़ने से रस्सी गले में कस गई। दीपिका छटपटाती रह गई और एक मिनट के अंदर उसकी मौत हो गई।
कोटा में शॉकिंग हादसा-खेल-खेल में मौत
पुलिस DSP शंकर लाल के मुताबिक, बच्ची घर के बाहर डॉग के साथ खेल रही थी। करीब 15 मिनट बाद पड़ोसी की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने परिजनों को बताया। बच्ची को तुरंत रस्सी से उतारकर महाराजा भीम सिंह हॉस्पिटल(SBS) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उस मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें
मौत से पहले का Shocking Video: बच्चों ने मोबाइल में कैप्चर किया मां की मौत का आखिरी पल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।