राजस्थान के नागौर जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां शादी के सात फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने नए घर में प्रवेश करने जा रहे थे। लेकिन उसके पहले ही दोनों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई।
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में कल रात फेरे होने के बाद जब आज सवेरे दूल्हा दुल्हन पहली बार गृह प्रवेश करने जा रहे थे , उससे कुछ देर पहले सड़क हादसा हुआ और इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई । यह दोनों फोटोग्राफर थे जो दूल्हा दुल्हन की गाड़ी के नजदीक चल रहे थे और उनसे जल्दी उनके घर पहुंचना चाह रहे थे ताकि दूल्हा-दुल्हन के स्वागत करने की फोटो खींच सके। लेकिन दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई ।
दूल्हा-दुल्हन के नए घर में प्रवेश करने जा रहे थे...लेकि उड़ गए चिथड़े
सड़क हादसे के बारे में पादु कला पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के रियामंडी थाना इलाके में रहने वाले कैलाश चंद्र मेघवाल और उसका दोस्त फिरोज मोहम्मद फोटोग्राफी का काम करते थे । कल रात एक शादी में फोटोग्राफी करने के बाद आज सवेरे दूल्हा दुल्हन के नए घर में स्वागत की फोटो खींचने जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। दोनों की लाशें चिथड़े चिथड़े हो गई और सड़क पर फैल गई । बाइक चकनाचूर हो गई । हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल करीब 200 मीटर दूर मिली ।
शादी वाले घर छा गया मातम...दोनों परिवार में मचा गया कोहराम
इसकी सूचना जब परिवार को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया । फिरोज अपने परिवार में इकलौता बेटा था और उसकी शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। इकलौता बेटा होने के साथ ही वह एकलौता कमाने वाला भी था। उसका 7 साल का बेटा और 4 साल की बेटी है। वही कैलाश दो भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी सिर्फ 4 महीने पहले हुई थी । इस सड़क हादसे के बाद अब घर में हंगामा मचा हुआ है । आज दोपहर में पुलिस ने दोनों की लाशें पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दी है।
नागौर में हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत
नागौर जिले के परबतसर इलाके में ही एक सड़क हादसा हुआ । इस सड़क हादसे में भी आज दोपहर दो लोगों की मौत हो गई। सड़क के किनारे चल रहे दो लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।