7 फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन की मौत, भयानक था वो मंजर...जब लाशों का लाल जोड़े में हुआ गृह प्रवेश

राजस्थान के नागौर जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां शादी के सात फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने नए घर में प्रवेश करने जा रहे थे। लेकिन उसके पहले ही दोनों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 24, 2023 1:44 PM IST

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में कल रात फेरे होने के बाद जब आज सवेरे दूल्हा दुल्हन पहली बार गृह प्रवेश करने जा रहे थे , उससे कुछ देर पहले सड़क हादसा हुआ और इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई । यह दोनों फोटोग्राफर थे जो दूल्हा दुल्हन की गाड़ी के नजदीक चल रहे थे और उनसे जल्दी उनके घर पहुंचना चाह रहे थे ताकि दूल्हा-दुल्हन के स्वागत करने की फोटो खींच सके। लेकिन दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई ।

दूल्हा-दुल्हन के नए घर में प्रवेश करने जा रहे थे...लेकि उड़ गए चिथड़े

Latest Videos

सड़क हादसे के बारे में पादु कला पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के रियामंडी थाना इलाके में रहने वाले कैलाश चंद्र मेघवाल और उसका दोस्त फिरोज मोहम्मद फोटोग्राफी का काम करते थे । कल रात एक शादी में फोटोग्राफी करने के बाद आज सवेरे दूल्हा दुल्हन के नए घर में स्वागत की फोटो खींचने जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। दोनों की लाशें चिथड़े चिथड़े हो गई और सड़क पर फैल गई । बाइक चकनाचूर हो गई । हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल करीब 200 मीटर दूर मिली ।

शादी वाले घर छा गया मातम...दोनों परिवार में मचा गया कोहराम

इसकी सूचना जब परिवार को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया । फिरोज अपने परिवार में इकलौता बेटा था और उसकी शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। इकलौता बेटा होने के साथ ही वह एकलौता कमाने वाला भी था। उसका 7 साल का बेटा और 4 साल की बेटी है। वही कैलाश दो भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी सिर्फ 4 महीने पहले हुई थी । इस सड़क हादसे के बाद अब घर में हंगामा मचा हुआ है । आज दोपहर में पुलिस ने दोनों की लाशें पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दी है।

नागौर में हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत

नागौर जिले के परबतसर इलाके में ही एक सड़क हादसा हुआ । इस सड़क हादसे में भी आज दोपहर दो लोगों की मौत हो गई। सड़क के किनारे चल रहे दो लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नमस्कार-प्रणाम...गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
सुबह 4.45 बजे अभिनेता गोविंदा को कैसे लगी गोली? ये है वो सबसे बड़ी वजह
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए