साले ने पत्नी को नहीं भेजा साजन के घर: तो खौफनाक तरीके से उतार दिया मौत के घाट, पढ़िए अनोखा मामला

Published : Mar 09, 2023, 11:31 AM IST
pali news shocking crime stories young man killed a woman in Rajasthan

सार

होली के उस्तव के बीच राजस्थान के पाली जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां जीजा ने अपनी साली को खौफनाक मौत देकर मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि वह अपने साजन के घर जाना चाहती थी, जिसे युवक ने मना किया हुआ था। 

पाली. राजस्थान के पाली जिले में 2 दिन पहले एक चौकीदार की देर रात में गला घोटकर और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक चौकीदार के जीजा और उसके एक सहयोगी को ही गिरफ्तार किया है। चौकीदार अपनी बहन को ससुराल नहीं भेज रहा था। इसी बात को लेकर चौकीदार के जीजा ने अपने साथी के साथ चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस की पिटाई में जीजा ने उगला सारा राज

पाली पुलिस ने बताया कि 7 मार्च की सुबह सुमेरपुर रोड पर एक गोदाम में चौकीदार राणाराम का शव पड़ा मिला। जिसका गला घोटा हुआ था और शरीर पर काफी वार किए हुए थे। हालांकि मौके से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ जिसके जरिए आरोपियों तक पहुंचा जा सके। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने जब मृतक के पड़ोसियों से बातचीत की तो सामने आया कि उसका कई बार अपने जीजा से विवाद हो चुका था। ऐसे में जब पुलिस ने उसके जीजा विक्रम सिंह से पूछताछ की तो जीजा ने पूरा राज उगल दिया। जिस ने बताया कि उसने अपने साथी देवेंद्र के साथ मिलकर राणा राम की हत्या कर दी। पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पहले मारे दनादन चाकू...फिर घोंट दिया गला

अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आरोपी विक्रम शराब पीने का आदी था। इसी के चलते मृतक अपनी छोटी बहन को ससुराल नहीं भेज रहा था। हाल ही में जब होली का त्योहार आया तो आरोपी विक्रम कई दिनों से शराब के नशे में धुत रह रहा था। ऐसे में उसे पता चला कि गोदाम पर राणाराम अकेला है। बस फिर उसने तुरंत अपने साथी देवेंद्र को फोन किया और फिर दोनों ने खाट पर सो रहे राणाराम पर पहले तो चाकू से वार किए और फिर उसके गले को घोंट दिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप