अगर आपकी गुम हो गई कोई भी चीज तो यहां मिल जाएगी, यह बाबा देते हैं गारंटी?

पाली के एक मंदिर में बैठने वाले बाबा भगाराम गुम हुए जेवर और पैसे ढूंढने में लोगों की मदद करते हैं। क्या यह चमत्कार है या कुछ और, जानिए पूरी कहानी।

पाली. राजस्थान में पिछले कई दिनों से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाबा लोगों के गुम हो चुके जेवरात से लेकर लाखों रुपए के बारे में जानकारी बताते हैं कि वह कहां पड़े होंगे। दावा किया जा रहा है कि जब बाबा बताते हैं तो लोगों को जेवरात और पैसे मिल भी जाते हैं। यह बाबा राजस्थान के पाली जिले के हैं। जिनका नाम भगाराम है। यह पाली के सोजत रोड पर दादिया गांव में स्थित मां चामुंडा के मंदिर में बैठते हैं। मान्यता है कि पहले मंदिर में दो से तीन फेरी लगाई जाती है और इसके बाद बाबा गुम हुई चीज के बारे में बता देते हैं।

14 सालों से हो रहा यहां माता का  चमत्कार

बाबा खुद इस बारे में रहते हैं कि यह माता का ही चमत्कार होता है। हालांकि स्थानीय लोग इस बारे में बताते हैं कि बाबा पिछले करीब 14 सालों से इसी मंदिर में है और लोगों को उनका सामान ढूंढने में मदद भी मिलती है। लोगों को उनके कीमती सामान भी मिल जाते हैं जिसके बाद भी वह लोग मंदिर में आकर पूजा पाठ करते हैं।

Latest Videos

बाबा का चमत्कार देखने लगती है भारी भीड़

शुरू में तो किसी को विश्वास भी नहीं होता। लेकिन जैसे-जैसे यहां आने वाले लोगों को उनकी गुम हुई चीजें मिलने लगी तो उनका विश्वास भी बढ़ने लगा। ऐसे में अब इस मंदिर में आने वाले और बाबा से अपने गुम हुए सामान के बारे में जानकारी पूछने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बाबा खुद कहते हैं कि भगवान में आस्था हो तो इस धरती पर क्या संभव नहीं है। एक बच्चे के पैदा होने से लेकर उसका जीवन यापन होने और मृत्यु तक सब भगवान ही तय करता है। भगवान जो चाहे वह हमसे करवा सकता है।

 एशियानेट न्यूज इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं करता है)

यह भी पढ़ें-चिता को जलाकर लौट रहे थे लोग, तभी उठकर बैठ गया मुर्दा, मरने के बाद हो गया जिंदा!

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला