पाली. राजस्थान में पिछले कई दिनों से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाबा लोगों के गुम हो चुके जेवरात से लेकर लाखों रुपए के बारे में जानकारी बताते हैं कि वह कहां पड़े होंगे। दावा किया जा रहा है कि जब बाबा बताते हैं तो लोगों को जेवरात और पैसे मिल भी जाते हैं। यह बाबा राजस्थान के पाली जिले के हैं। जिनका नाम भगाराम है। यह पाली के सोजत रोड पर दादिया गांव में स्थित मां चामुंडा के मंदिर में बैठते हैं। मान्यता है कि पहले मंदिर में दो से तीन फेरी लगाई जाती है और इसके बाद बाबा गुम हुई चीज के बारे में बता देते हैं।
बाबा खुद इस बारे में रहते हैं कि यह माता का ही चमत्कार होता है। हालांकि स्थानीय लोग इस बारे में बताते हैं कि बाबा पिछले करीब 14 सालों से इसी मंदिर में है और लोगों को उनका सामान ढूंढने में मदद भी मिलती है। लोगों को उनके कीमती सामान भी मिल जाते हैं जिसके बाद भी वह लोग मंदिर में आकर पूजा पाठ करते हैं।
शुरू में तो किसी को विश्वास भी नहीं होता। लेकिन जैसे-जैसे यहां आने वाले लोगों को उनकी गुम हुई चीजें मिलने लगी तो उनका विश्वास भी बढ़ने लगा। ऐसे में अब इस मंदिर में आने वाले और बाबा से अपने गुम हुए सामान के बारे में जानकारी पूछने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बाबा खुद कहते हैं कि भगवान में आस्था हो तो इस धरती पर क्या संभव नहीं है। एक बच्चे के पैदा होने से लेकर उसका जीवन यापन होने और मृत्यु तक सब भगवान ही तय करता है। भगवान जो चाहे वह हमसे करवा सकता है।
एशियानेट न्यूज इस तरह के दावों की पुष्टि नहीं करता है)
यह भी पढ़ें-चिता को जलाकर लौट रहे थे लोग, तभी उठकर बैठ गया मुर्दा, मरने के बाद हो गया जिंदा!