भीषण सड़क हादसाः गायब हो गई कार की छत, सीट पर बैठे आर्मी जवान और उसके परिवार का सिर धड़ से हुए अलग

राजस्थान में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से जा घुसी कार। कार सवार आर्मी जवान और परिवार की हुई दर्दनाक मौत। गुजरात से सास का इलाज कराने आ रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि पतरे जैसी चिपकी कार।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 25, 2023 1:12 PM IST

पाली (pali news). खबर राजस्थान के पाली जिले से है। शहर में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक आर्मी जवान, उसकी पत्नी और सास की मौत हो गई। तीनों की लाशें कार में बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिली हादसा। इतना भयानक था कि कार की छत गायब हो गई। कार की सीटों पर जवान और उसका परिवार बैठा था, उनके सिर धड़ से अलग हो गए। पुलिस ने जब मंजर देखा तो पुलिसवाले भी शॉक्ड रह गए। बाद में कार मैं से लाशों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया और उन्हें मुर्दाघर में रखवाया गया। हादसा पाली जिले के सोजत थाना इलाके में हुआ।

सामने चल रहे ट्रक के ब्रेक लगने से भराई कार

पुलिस ने बताया कि खोखरा गांव से होकर निकलने वाले फोरलेन पर यह दुर्घटना हुई। देर रात करीब 2:00 बजे बाद फोरलेन पर एक ट्रक में पीछे से आ रही कार जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक ने अचानक ट्रक धीमा कर लिया था, इस कारण पीछे से कार उस में जा घुसी। कार में सवार गुजरात के बनासकांठा निवासी प्रभु भाई , उसकी पत्नी सुशीला और सुशीला की मां संतोष बहन की मौत हो गई।

इलाज से पहले ही आ गई मौत

सोजत पुलिस ने बताया कि जबान प्रभु भाई बीकानेर में पोस्टेड थे। उनकी सास संतोष में लकवे की बीमारी थी। सास को लेकर वे बुटाटी धाम जा रहे थे। वहां पर सास संतोष बेन का इलाज होना था, लेकिन इलाज से पहले मौत आ गई। पाली पुलिस ने इस बारे में गुजरात निवासी परिवार को सूचित किया है। पुलिस ने बताया कि परिवार के तमाम लोग गुजरात के ही रहने वाले हैं। लाशों को मुर्दाघर में रखवाया गया है। कार को थाने पर रखा गया है। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और टीन के डिब्बे में बदल गई।

इसे भी पढ़े- कार चकनाचूर-सीट से चिपक गई लाशें, देखिए करोड़पति कारोबारी के परिवार का हुआ भयानक एक्सीडेंट

Share this article
click me!