राजस्थान जिले का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां रात में खुलेआम सड़कों पर पैंथर घूम रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज और फुटप्रिंट के जरिए इसका खुलासा हुआ है।
राजस्थान के जोधपुर जिले में सूरसागर क्षेत्र में रहने वाले लोग खौफ में है। मोहल्लों से स्ट्रीट डॉग्स गायब हो चुके हैं । शहर में पिछले कई दिनों से रात को सड़कों पर पैंथर घूम रहे हैं। इसका खुलासा अब फुटप्रिंट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ है। लोगों में इतना खौफ है कि अब लोग ग्रुप में ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। शाम ढलते ही सभी अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं। मामला जोधपुर जिले के बालासमंद और सूरसागर क्षेत्र का है।
देर रात करीब 1:45 बजे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें पैंथर मकान की दीवारों पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। वहां से कुछ देर के बाद पैंथर दूसरे घर की तरफ गया और फिर नदारद हो गया। वन विभाग की टीम पैंथर को तलाश करने की कोशिश कर रही है। पिंजरे लगाए गए हैं , लेकिन फिलहाल पैंथर को रेस्क्यू नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यहां पर कभी पैंथर नहीं देखा गया। संभव है जोधपुर स्थित बायोलॉजिकल पार्क से यह पैंथर भाग कर यहां आया है और वह भूख लग रहा है। इस कारण पूरे मोहल्ले में दहशत फैली हुई है।