राजस्थान में पैंथरों ने जमकर उत्पात मचाया हुआ है। इस बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें पैंथर को पकड़ने गए लोगों पर उसने हमला किया। इसके बाद पैंथर फरार हो गया।
राजस्थान में इन दिनों पैंथरों ने आतंक मचाया हुआ है। उदयपुर में कल दोपहर पैंथर ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया था। उसे तलाशा जा रहा है, इस बीच अब पैंथर ने धौलपुर जिले में बवाल मचाया है। उसे वहां भी तलाशा जा रहा है। दरअसल धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में पैंथर ने एक गांव में मवेशियों पर हमला कर दिया। मवेशियों के मालिक को पता नहीं था कि पैंथर बाड़े में बैठा है। एक महिला बाडे़ की तरफ गई तो पैंथर ने उस पर हमला बोल दिया। उसके बाद छत पर चढ़ गया। वहां पर पुलिस, ग्रामीण और वन विभाग की टीमों ने उसे घेरकर पकड़ने की कोशिश की। लेकिन पैंथर ने उन पर हमला कर दिया और भाग छूटा। अब कल रात से कई गांव दहशत में हैं। पैंथर फरार है। उसने तीन लोगों को जख्मी कर दिया है।