परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने हाल ही में दिल्ली में इंगेजमेंट की है। लेकिन अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि वह कब और कहां से शादी करेंगी। इसी बीच एक्ट्रेस परिणीति आज उदयपुर पहुंची और कई डेस्टिनेशन देखें हैं।
उदयपुर. राजस्थान यानी सेलिब्रिटी वेडिंग का सबसे बड़ा डेस्टिनेशन। रॉयल शादी, राजे रजवाड़ों की हवेलियां, ऊंट और हाथियों पर बाराती... यह सब कुछ सिर्फ राजस्थान में ही देखने को मिल सकता है। पिछले दिनों राजस्थान में कई बड़ी और डेस्टिनेशन वेडिंग हुई हैं। अब एक और डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह राजस्थान बन सकता है। यह शादी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की है। दोनों ने पिछले दिनों दिल्ली में इंगेजमेंट की थी और अब दोनों झीलों की नगरी उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं ।
परिणीति चोपड़ा उदयपुर को ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन बता चुकी हैं...
इस बारे में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की फैमिली ने उदयपुर में वेडिंग वेन्यू के बारे में जानकारी ली है । शादी की डेट और अन्य जानकारियां फिलहाल सामने नहीं आई हैं। लेकिन उदयपुर में पहले भी परिणीति चोपड़ा कई बार आ चुकी है और उदयपुर को शादियों के लिए ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन बता चुकी है ।
उदयपुर पहुंची परिणीति...लीला पैलेस देखा
दरअसल, परिणीति चोपड़ा आज सवेरे उदयपुर में हवाई जहाज के जरिए पहुंची थीं। उसके बाद उनका स्वागत टूरिज्म डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना ने किया। परिणीति ने टूरिज्म डिपार्टमेंट के कुछ लोगों के साथ उदयपुर में कई डेस्टिनेशन देखें । इसमें लीला पैलेस होटल भी शामिल है । डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पिछले दिनों उदयपुर को पूरे देश दुनिया में अच्छी जगहों में चुना गया था।
बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा जोधपुर में कर चुकी हैं शादी
परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा जोधपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर चुकी है। इस वेडिंग में देश-दुनिया से शामिल होने के लिए बड़ी हस्तियां आई थी चार्टर्ड प्लेन से लेकर लग्जरी गाड़ियां सबकुछ वेल मैनेज्ड था । कुछ इसी तरह की शादी छोटी बहन परिणीति भी करना चाहती है और इसके लिए उदयपुर या जयपुर में से एक जगह को चुना जा सकता है ।
संडे को भी राजस्थान में रहेंगी परिणीति चोपड़ा
परिणीति रविवार तक उदयपुर में रहेंगे और उसके बाद वह जयपुर आएंगी। जयपुर में भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कुछ वेन्यू देखने की तैयारी है । जयपुर में परिणीति को उनके होने वाले पति और आप सांसद राघव चड्ढा भी ज्वाइन करेंगे। दोनों मिलकर उदयपुर या जयपुर में से एक डेस्टिनेशन को अपनी शाही शादी के लिए चुन सकते हैं।
इसी साल सात फेरे लेंगे राघव और परिणीति
शादी किस महीने में होनी है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस साल के अंत में शादी की जा सकती है । शादी में चुनिंदा मेहमान ही मौजूद रहेंगे । इसमें बॉलीवुड हॉलीवुड की फिल्मी हस्तियों के अलावा कई बड़े नेता और बिजनेसमैन शामिल रहेंगे।