lok sabha attack news संसद में घुसकर हंगामा करने वाले सभी आरोपी सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम, अमोल शिंदे, ललित झा गिरफ्तार कर लिए गए हैं। संसद घुसपैठ केस का मास्टरमाइंड ललित मोहन झा है जो हमले के बाद राजस्थान गया था।
जयपुर. संसद में 13 दिसम्बर को हुए बवाल के बाद दिल्ली पुलिस ने अब तक कई आरोपी अरेस्ट कर लिए हैं। उनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। इस बीच राजस्थान को लेकर भी बड़ा घटनाक्रम सामने आ रहा है। मास्टर माइंड ललित मोहन झा का राजस्थान से कनेक्शन सामने आया है।
ललित मोहन झा इस पूरे केस का मास्टरमांइड
दरअसल ललित मोहन झा ने कल रात दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने में सरेंडर किया है। उसके साथी मोहन को भी पकडा गया है। प्रांरभिक जांच में यह सामने आया है कि ललित मोहन झा इस पूरे केस का मास्टरमांइड था। हंगामा और बवाल कैसे करना है, क्या नारे लगाने है और किस तरह से स्मोक गन का यूज करना है। उसके बाद सबूत किस तरह से मिटाए जाने हैं। इसके बारे में भी ललित मोहन झा ने सब कुछ पहले ही डिसाइड कर लिया था।
ललित झा दोस्त के पास आया था नागौर
13 दिसम्बर को दोपहर में संसद में हंगामा होने के बाद ललित के साथियों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया था और उसके कुछ देर के बाद ही ललित बस में बैठ कर राजस्थान के नागोर में रहने वाले अपने दोस्त के पास आ गया। दोस्त मोहन लाल के पास कुछ देर ठहरा और उसके बाद मोहन ने उसे एक होटल में ठहरा दिया। होटल में ठहरने के बाद ललित ने अपने और अपने कुछ साथियों के मोबाइल फोन डिस्पोज कर दिए। सिमें तोड़ दी। लेकिन जब दबाव बढ़ने लगा तो उसने खुद ही सरेंडर कर दिया। अब दिल्ली पुलिस नागौर आने की तैयारी में है।
पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में अब तक सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम, अमोल शिंदे, ललित झा समेत अन्य लोग अरेस्ट किए गए हैं। इनकी उम्र उम्र पच्चीस साल से चालीस साल के बीच है।