रेलवे ट्रेक पर शरारती यूट्यूबर ने फोड़े पटाखे, खुले आम दे रहा बड़े हादसे को ​निमंत्रण

Published : Nov 08, 2023, 09:33 AM ISTUpdated : Nov 08, 2023, 09:46 AM IST
railway track

सार

एक यूट्यूबर द्वारा अपने चेनल को चलाने के लिए ऐसा काम किया गया। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले में रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

अजमेर. जिस रेलवे ट्रेक को पार करना भी जुर्म होता है। उसी रेलवे ट्रेक पर एक यूट्यूबर ने पटाखे फोड़ने जैसी हरकत की है। इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो

एक यूट्यूबर द्वारा राजस्थान के फुलेरा अजमेर रेलवे ट्रेक पर पटाखे फोड़ कर एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। रेलवे ट्रेक पर इस प्रकार पटाखे चलाने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। लेकिन किसी ने उसे रोका भी नहीं और वीडियो वायरल होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की गाड़ी से भीषण सड़क हादसा, एक टीचर की मौत, तीन बच्चे घायल

 

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वी​डियो में यूट्यूबर द्वारा ढेर सारी सांप की गोलियों को एक साथ रखा और उनमें आग लगा दी, जिससे सांप की गोलियां एक साथ जलने लगी। इससे कुछ ही देर में इतना धुआं निकलने लगा, जैसे कोई बड़ी आगजनी की घटना हो गई हो। यूट्यूबर ने इस हरकत का वीडियो भी सोशल मी​डिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो पर कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा है कि इस प्रकार के कृत्यों से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस कारण ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस प्रकार की हरकत करने वाले का वीडियो शेयर कर लोकेशन फुलेरा-अजमेर खंड दांतरा स्टेशन दिखाई है। ताकि इस शरारती यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

 

यह भी पढ़ें : Diwali in Ayodhya : अयोध्या में धूमधाम से मनेगी दीपावली, लेजर शो से जगमगाई हर की पौड़ी

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी