PM मोदी की बड़ी सौगात : राजस्थान में रेलवे स्टेशन, आरओबी और अंडरपास का लोकार्पण

Published : Feb 24, 2024, 08:11 PM IST
modi

सार

पीएम मोदी 17 हजार करोड़ की सौगात देने के बाद 26 फरवरी को फिर राजस्थान को बड़ी सौगात देने वाले हैं। जिसके तहत 6 रेलवे स्टेशन, 44 आरओबी और अंडरपास का लोकार्पण करेंगे।

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद राजस्थान में विकास को जैसे पंख लग गए हैं। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लिए 17000 करोड रुपए से भी ज्यादा की रेलवे योजनाओं का शिलान्यास किया था। उसके बाद अब फिर से अरबों रूपों की रेलवे योजनाओं को लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में रेलवे स्टेशन और रेलवे यातायात को लेकर कई सौगात देने वाले हैं। यह तमाम विकास कार्य अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहे हैं।

16 रेलवे स्टेशन चिन्हित

रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशी करण ने बताया कि जयपुर मंडल के 16 रेलवे स्टेशन चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 10 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास पिछले साल अगस्त में हो गया था। बाकी बचे हुए 6 रेलवे स्टेशन 26 तारीख को शिलान्यास किया जाएंगे। कैप्टन शशी करण ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे राजस्थान में 44 रेलवे अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे । इनमें से कई लगभग तैयार हैं और अधिकतर काम शुरू होने के प्रक्रिया में है ।

करोड़ों रुपए में संवरेंगे राजस्थान के स्टेशन

कैप्टन शशी करण ने बताया कि सांगानेर स्टेशन पर 192 करोड रुपए, दौसा स्टेशन पर 15 करोड रुपए, राजगढ़ स्टेशन पर 13 करोड रुपए, खैरथल स्टेशन पर 13 करोड रुपए, नीमकाथाना स्टेशन पर 16 करोड रुपए, फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर 15 करोड रुपए से ज्यादा के विकास कार्य होंगे। इन तमाम रेलवे स्टेशनों पर अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएगी। इनमें से कई तो काफी पुराने हैं और बदहाल हालत में है। लेकिन अब उनके सीधे दिन आ गए हैं।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में लगातार राजस्थान में रेल सेवाओं का विस्तार किया है और यह काम लगातार जारी है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी