PM मोदी की बड़ी सौगात : राजस्थान में रेलवे स्टेशन, आरओबी और अंडरपास का लोकार्पण

पीएम मोदी 17 हजार करोड़ की सौगात देने के बाद 26 फरवरी को फिर राजस्थान को बड़ी सौगात देने वाले हैं। जिसके तहत 6 रेलवे स्टेशन, 44 आरओबी और अंडरपास का लोकार्पण करेंगे।

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद राजस्थान में विकास को जैसे पंख लग गए हैं। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लिए 17000 करोड रुपए से भी ज्यादा की रेलवे योजनाओं का शिलान्यास किया था। उसके बाद अब फिर से अरबों रूपों की रेलवे योजनाओं को लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में रेलवे स्टेशन और रेलवे यातायात को लेकर कई सौगात देने वाले हैं। यह तमाम विकास कार्य अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहे हैं।

16 रेलवे स्टेशन चिन्हित

Latest Videos

रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशी करण ने बताया कि जयपुर मंडल के 16 रेलवे स्टेशन चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 10 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास पिछले साल अगस्त में हो गया था। बाकी बचे हुए 6 रेलवे स्टेशन 26 तारीख को शिलान्यास किया जाएंगे। कैप्टन शशी करण ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे राजस्थान में 44 रेलवे अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे । इनमें से कई लगभग तैयार हैं और अधिकतर काम शुरू होने के प्रक्रिया में है ।

करोड़ों रुपए में संवरेंगे राजस्थान के स्टेशन

कैप्टन शशी करण ने बताया कि सांगानेर स्टेशन पर 192 करोड रुपए, दौसा स्टेशन पर 15 करोड रुपए, राजगढ़ स्टेशन पर 13 करोड रुपए, खैरथल स्टेशन पर 13 करोड रुपए, नीमकाथाना स्टेशन पर 16 करोड रुपए, फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर 15 करोड रुपए से ज्यादा के विकास कार्य होंगे। इन तमाम रेलवे स्टेशनों पर अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएगी। इनमें से कई तो काफी पुराने हैं और बदहाल हालत में है। लेकिन अब उनके सीधे दिन आ गए हैं।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में लगातार राजस्थान में रेल सेवाओं का विस्तार किया है और यह काम लगातार जारी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar