केसरिया रंग के फूलों से सजा पुष्कर में ब्रह्मा जी का मंदिर, PM मोदी पहली बार गर्भगृह में जाकर करेंगे पूजा

Published : May 31, 2023, 12:01 PM ISTUpdated : May 31, 2023, 12:08 PM IST
pm modi ajmer rally visit pushkar brahma temple will be decorated with flowers

सार

राजस्थान के पुष्कर में ब्रह्मा जी के मंदिर को कई क्विटंल फूलों से सजाया है। केसरिया रंग के गुब्बारे लगाए गए हैं और पूजा अर्चना लाइव दिखाने के लिए बड़ा पर्दा लगाया गया है। मंदिर के दो पुजारी पीएम मोदी गर्भग्रह के अंदर जाकर विशेष पूजा अर्चना कराएंगे।

अजमेर (राजस्थान). परमपिता ब्रह्मा मंदिर आ रहे पीएम मोदी को भाजपा ने शानदार तैयारियां की है। पूरे मंदिर प्रांगण को भगवा कर दिया गया है। मंदिर में एंट्री करने के साथ ही ब्रह्मा जी की मूर्ति तक जाने वाले रास्तों में गेंदे के फूलों की मालाएं लाद दी गई हैं। केसरिया रंग के गुब्बारे लगाए गए हैं और पूजा अर्चना लाइव दिखाने के लिए बड़ा पर्दा लगाया गया है। मंदिर में पूजा अर्चना कौन कराएगा यह भी एसपीजी के अफसरों ने तय कर दिया है। मंदिर में करीब पंद्रह पुजारी और पंडितों का स्टाफ है, उनमें से दो को पूजा पाठ कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

पुष्कर में ब्रह्मा जी ने पहनी सुनहरी पोशाक, गर्भ गृह में पूजा में पूजा के समय किसी को एंट्री नहीं

हैलीपेड से मंदिर के पिछले द्वार तक केसरियां फूलों, दुपट्टों और गुब्बारों से सजावट की गई है। आज सवेरे पूजा अर्चना के बाद ब्रह्मा जी को सुनहरे रंग की पोशाक पहनाई गई है। इस पोशाक को साल में एक दो बार ही निकाला जाता है। मंदिर में पुजारी गोपाल दास वशिष्ठ और उनकी सहायता के लिए एक अन्य पुजारी को अनुमत किया गया है। ये दो पुजारी गर्भग्रह में करीब बीस मिनट तक पीएम को पूजा अर्चना कराएंगे। इस दौरान कैमरे, कंमोडोज या अन्य सुरक्षा नहीं होगी।

पुष्कर घाट पर नहीं जा सकेंगे पीएम

उधर पुष्कर घाट पर पीएम के आने का कार्यक्रम फिलहाल टल गया है। दरअसल घाट तक जाने का रास्ता संकरा है, टूटा फूटा है और वहां भीड़ ज्यादा हैं। साथ ही घाट पर सफाई भी पूरी तरह से नहीं है। ऐसे में एसपीजी दो दिनों तक यहां पीएम के दौरे की संभावनाएं तलाश करती रहीं, लेकिन हालातों को देखते हुए दौरा टालना पड गया। वहीं घाट पर पूजा पाठ कराने वाले पंडितों का कहना है कि पुष्कर सरोवर में स्नान करने के बाद अक्सर ब्रह्माजी की पूजा अर्चना की जाती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी