PM मोदी ने आॉस्ट्रेलिया में की जयपुर जलेबी की तारीफ, बोले-स्वाद का कोई जवाब नहीं, जानिए इस स्वीट्स की खासियत

Published : May 24, 2023, 12:42 PM IST
pm modi australia visit in harris park

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में 3 दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां वह भारतीय समुदाय की कई लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। पीएम ने जलेबी की तारीफ करते हुए कहा-हैरिस पार्क में जयपुर स्वीट्स की जलेबी चार्ट का तो कोई जवाब तक नहीं है।

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 31 मई को राजस्थान के अजमेर आ रहे हैं। यह वह पार्टी द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके अलावा एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि राजस्थान से ही इस सरकार के 9 साल पूरे होने की सेलिब्रेशन का 1 महीने का कार्यक्रम शुरू होने वाला है। हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भले ही वह ऑस्ट्रेलिया हो लेकिन यहां भी उन्होंने राजस्थान की राजधानी जयपुर का जिक्र किया।

जयपुर स्वीट्स की जलेबी चार्ट का तो कोई जवाब तक नहीं

मोदी ने सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लोग इतने विशाल दिल वाले होते हैं कि यहां का हैरिस पार्क लोगों के लिए हरीश पार्क हो जाता है। हैरिस पार्क में जयपुर स्वीट्स की जलेबी चार्ट का तो कोई जवाब तक नहीं है। आप लोग मेरे मित्र अल्बानीज को भी वहां ले जाइएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में 3 दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां वह भारतीय समुदाय की कई लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से व्यापारिक संबंधों को लेकर भी चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी ने शुरू कर दिया है राजस्थान मिशन

वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सरकार के 9 साल के सेलिब्रेशन की शुरुआत इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अब विधानसभा चुनावों में महज कुछ ही महीनों का समय बाकी है। वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में जो हालात हैं उससे भाजपा को फायदा मिल सकता है क्योंकि कांग्रेस में तो दो गुट हो रखे हैं। ऐसे में यदि भारतीय जनता पार्टी अभी से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के बड़े नेताओं से राजस्थान में सभाएं करवाना शुरू करें तो चुनावों तक राजस्थान में पार्टी के लिए अच्छा माहौल बनेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे

वही आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा यहां उनका यूथ से बातचीत करने का भी एक कार्यक्रम हो सकता है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर को कई बड़े सौगाते भी दे सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोड के सेक्टर में अजमेर के लिए बड़ी घोषणा की जा सकती है। हालांकि अब स्थिति साफ होगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद घोषणा करेंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी