
जयपुर. राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को सीएम और डिप्टी सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें राज्यपाल ने भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। वहीं एमपी, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के सीएम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में शामिल होकर जाते समय महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी के लिए बड़ी बात कही है।
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बयान
एकनाथ शिंदे को भी इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में न्यौता मिला था। वह बारह बजे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर आए थे। उसके बाद सीधे अल्बर्ट हॉल पहुंचे। वहां पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है, जनता को इसका अच्छा असर देखने को जल्द ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता 2024 में फिर से मोदी को पीएम बनना चाहती है। मोदी सरकार को वापस लाना चाहती है और तीन राज्यों से इसकी शुरुआत हो चुकी है। जनता ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में दिल खोलकर भाजपा को समर्थन दिया है। इसका फल उन्हें जरूर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 100% ब्लॉक हार्ट की सभी नसों को खोलने वाला देश का पहला संस्थान बना छत्तीसगढ़ ये अस्पताल
शिवसेना से लड़ा चुनाव
उल्लेखनीय है कि इस बार पहली दफा एकनाथ शिंदे की पार्टी ने भी राजस्थान में उम्मीदवार उतारा था। एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से राजेन्द्र सिंह गुढा को टिकट दिया था। गुढा ने झुझुनूं के उदयपुरवाटी से चुनाव लड़ा था, उनकी जीत तय मानी जा रही थी। लेकिन वे विधायक नहीं बन सके और दौड़ में तीसरे नंबर पर रहे।
यह भी पढ़ें: सेक्स के लिए मना किया तो पार्टनर ने लिव इन में रह रही लड़की का कर डाला मर्डर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।