दूल्हे ने शादी के कार्ड पर लगवा दी PM मोदी की तस्वीर, लोग बोले-ये कैसी दीवानगी

लोकसभा चुनाव में नेता दिनरात प्रचार कर रहे हैं। लेकिन नेताओं के समर्थक भी प्रचार करने में पीछे नहीं हैं। राजस्थान के एक ऐसा ही अनोखा मामला आया है। जहां शादी के कार्ड पर एक दूल्हे ने पीएम मोदी की तस्वीर और अबकी बार 400 पार का नारा लिखवाया है।

 

जयपुर. राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लोकसभा चुनाव का माहौल बन चुका है। राजस्थान की 12 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में अब लगातार यहां कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही स्टार प्रचारक सभा करने के लिए आ रहे हैं। इतना ही नहीं अब लोग भी चुनाव के रंग में रंग चुके हैं। इसी बीच राजस्थान से एक शादी का अनोखा कार्ड सामने आया है। जिस पर भी लोकसभा चुनाव का असर दिखाई दे रहा है।

राजस्थान की बारात जाएगी यूपी...लेकिन चुनाव का असर

Latest Videos

इस कार्ड पर लिखवाया गया है कि अबकी बार 400 पार। अब सोशल मीडिया पर इस कार्ड की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। यह कार्ड जयपुर के ही रहने वाले एक परिवार ने तैयार करवाया है। यहां जयपुर के गांव माधोपुरा निवासी हंसमुख की शादी 23 अप्रैल को बीना नाम की यूपी से होने जा रही है। 19 अप्रैल को शादी से पहले लग्न का कार्यक्रम होगा।

शादी के कार्ड में अबकी बार 400 पार...

बेटे की शादी में पिता ने कार्ड में अबकी बार 400 पार का नारा लिखवाया है। आपको बता दे कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राजस्थान में इस बार लगातार यह नारा दे रहे हैं कि भाजपा और उनके सहयोगी संगठन इस बार लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे।

कार्ड पर अयोध्या में बने राम मंदिर की तस्वीर

केवल इतना ही नहीं उनके इस कार्ड पर अयोध्या में बने राम मंदिर की तस्वीर भी बनी हुई है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी इस कार्ड पर बनी हुई है। यह परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इतना ज्यादा प्रभावित है कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि जब भी लोकसभा चुनाव होंगे तो परिवार के एक सदस्य की शादी जरूर करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य