दूल्हे ने शादी के कार्ड पर लगवा दी PM मोदी की तस्वीर, लोग बोले-ये कैसी दीवानगी

Published : Apr 10, 2024, 09:35 AM IST
PM Modi photo

सार

लोकसभा चुनाव में नेता दिनरात प्रचार कर रहे हैं। लेकिन नेताओं के समर्थक भी प्रचार करने में पीछे नहीं हैं। राजस्थान के एक ऐसा ही अनोखा मामला आया है। जहां शादी के कार्ड पर एक दूल्हे ने पीएम मोदी की तस्वीर और अबकी बार 400 पार का नारा लिखवाया है। 

जयपुर. राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लोकसभा चुनाव का माहौल बन चुका है। राजस्थान की 12 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में अब लगातार यहां कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही स्टार प्रचारक सभा करने के लिए आ रहे हैं। इतना ही नहीं अब लोग भी चुनाव के रंग में रंग चुके हैं। इसी बीच राजस्थान से एक शादी का अनोखा कार्ड सामने आया है। जिस पर भी लोकसभा चुनाव का असर दिखाई दे रहा है।

राजस्थान की बारात जाएगी यूपी...लेकिन चुनाव का असर

इस कार्ड पर लिखवाया गया है कि अबकी बार 400 पार। अब सोशल मीडिया पर इस कार्ड की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। यह कार्ड जयपुर के ही रहने वाले एक परिवार ने तैयार करवाया है। यहां जयपुर के गांव माधोपुरा निवासी हंसमुख की शादी 23 अप्रैल को बीना नाम की यूपी से होने जा रही है। 19 अप्रैल को शादी से पहले लग्न का कार्यक्रम होगा।

शादी के कार्ड में अबकी बार 400 पार...

बेटे की शादी में पिता ने कार्ड में अबकी बार 400 पार का नारा लिखवाया है। आपको बता दे कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राजस्थान में इस बार लगातार यह नारा दे रहे हैं कि भाजपा और उनके सहयोगी संगठन इस बार लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे।

कार्ड पर अयोध्या में बने राम मंदिर की तस्वीर

केवल इतना ही नहीं उनके इस कार्ड पर अयोध्या में बने राम मंदिर की तस्वीर भी बनी हुई है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी इस कार्ड पर बनी हुई है। यह परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इतना ज्यादा प्रभावित है कि उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि जब भी लोकसभा चुनाव होंगे तो परिवार के एक सदस्य की शादी जरूर करेंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में