बाबा बागेश्वर के खिलाफ लिखना महंगा पड़ा, इन तीन लड़कों के लिए आ गई बुरी खबर...

Published : Apr 10, 2024, 08:31 AM IST
Bageshwar Dham Sarkar

सार

राजस्थान पुलिस ने बांरा जिले के उन तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी। बता दें कि बाबा बागेश्वर दिनों राजस्थान के दौरे पर हैं। 

जोधपुर. राजस्थान में इन दिनों बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री धार्मिक यात्रा पर हैं। लेकिन इस बीच उनके खिलाफ माहौल खराब करने की कोशिश की गई। समय रहते पुलिस ने माहौल खराब करने वालों को दबोच भी लिया नहीं तो ईद और गणगौर के त्योंहार के बीच अप्रिय घटना हो सकती थी। पूरा मामला देर रात बांरा जिले का है। पुलिस ने इस मामले में ताज मोहम्मद, जुबेर और जावेद को अरेस्ट किया है। कुछ अन्य को तलाशा जा रहा है।

'इस फर्जी बाबा को सबक सिखाना जरूरी'

दरअसल बांरा जिले के कवाई कस्बे में रहने वाले दिलशान नाम के एक युवक ने बाबा के खिलाफ धार्मिक पोस्ट डाली। उसे स्टेटस पर लगाया और लिखा कि इस फर्जी बाबा को सबक सिखाना जरूरी है। यह भी लिखा कि किसी को मेरी पोस्ट अच्छी नहीं लगे तो वह अनफॉलो कर सकता है।

हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद एक्शन में आई पुलिस

इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हुआ और हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया। कवाई पुलिस थाने के बाद लोग जमा होने लगे। पुलिस ने भी समय रहते तुरंत एक्शन लिया और इस तरह के मैसेज शेयर करने वाले तीन युवकों को अरेस्ट कर लिया। फिलहाल उनको शांति भंग करने की धाराओं में पकड़ा गया है। लेकिन त्योंहार से पहले इस एक पोस्ट ने माहौल को तनावपूर्ण कर डाला है। पुलिस ने इस मामले में ताज, जुबेर और जावेद को अरेस्ट किया है, दिलशान समेत अन्य कुछ ि तलाश की जा रही है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में