सोशल मीडिया पर रील बनाने का नशा ऐसा चढ़ रहा है कि लोग इसकी कीमत मौत से चुका रहे हैं। राजस्थान में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर महिला ने 57000 फॉलोअर बनाने के लिए विधवा बन गई । यानि उसके पति ने सुसाइड कर लिया।
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का मामला सामने आया है ।कुछ समय पहले जोधपुर में रहने वाली सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को पति ने मौत के घाट उतार दिया था । पति और पत्नी दोनों अलग रह रहे थे और पत्नी लगातार सोशल मीडिया पर रील बना रही थी , इसी बात से नाराज होकर पति ने पत्नी को गोली मार दी थी। लेकिन इस बार नया मामला सामने आया है।
रील के शौक में विधवा बन गई पत्नी
राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर माया मीणा के कारण उसके पति सिद्धार्थ मीणा ने सुसाइड कर लिया। सिद्धार्थ स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत था। पति और पत्नी में काफी समय से इसलिए अन बन चल रही थी क्योंकि पत्नी सोशल मीडिया पर रील डालना बंद नहीं कर रही थी और पति ने लगातार उसे ऐसा करने से मना किया था।
57000 फॉलोअर की कीमत पति की मौत
अब सामने आया है कि माया मीणा के सोशल मीडिया पर करीब हजारों फॉलोअर है । 57000 फॉलोअर्स तो फेसबुक पर ही हैं । फेसबुक पर लगातार वीडियो और मैसेज डालने के बाद उन पर जो अश्लील कमेंट आ रहे थे, इन कमेंट से परेशान होकर माया के पति सिद्धार्थ ने सुसाइड कर लिया । अब चार बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा कैसे हैं जब सोशल मीडिया रील के कारण मौत हुई है।