MP-राजस्थान के लिए आज बड़ा दिन: मोदी 46,300 करोड़ की देंगे सौगात, हर घर को फायदा

प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में ₹46,300 करोड़ की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल प्रबंधन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं, जिससे राज्य के विकास को गति मिलेगी।

जयपुर/भोपाल. 17 दिसंबर यानि आज मंगलवार मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों राज्यों से गुजरने वाली पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) को जोड़ने वाले प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। जयपुर में पीएम के सामने इसके लिए एमपी, राजस्थान और केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के बीच त्रिस्तरीय एग्रीमेंट (एमओयू) होगा। इसके अलावा भी प्रधानमंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

जनता को समर्पित होंगी पीएम मोदी की यह 24 परियोजनाएं…

सरकारी सूत्रों के अनुसार राजस्थान में आज प्रधानमंत्री मोदी 46,300 करोड़ रुपये की 24 परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। इनमें 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली नौ परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है, जबकि 35,300 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इनमें से कुछ परियोजनाएं राजस्थान सरकार की हैं, जबकि अधिकांश केंद्र सरकार की योजनाओं का हिस्सा हैं।

Latest Videos

इन विभागों को होगी आज शुरूआत

परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी नवनेरा बैराज, स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क और परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा रेलवे के भीलड़ी,समदड़ी, लूणी, जोधपुर, मेड़ता रोड.डेगाना.रतनगढ़ खंड के विद्युतीकरण का काम भी पूर्ण किया जा चुका है, जिसे जनता को समर्पित किया जाएगा। दिल्ली-वडोदरा ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट का 12वां पैकेज भी इस अवसर पर समर्पित किया जाएगा। इन परियोजनाओं से राजस्थान की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ.साथ परिवहन व्यवस्था को भी सुगम बनाने में मदद मिलेगी।

चंबल नदी के लिए आज बड़ा दिन…

नवीन परियोजनाओं की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी 9,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें रामगढ़ बैराज और महलपुर बैराज के निर्माण कार्य के साथ-साथ चंबल नदी के पानी को नवनेरा बैराज से बीसलपुर और ईसरदा बांध तक स्थानांतरित करने की योजना शामिल है। इसके अलावा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को और मजबूती देने के लिए पूगल ,बीकानेर में 2000 मेगावाट का सौर पार्क और अन्य सौर परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा।

प्रधानमंत्री का यह दौरा सबसे खास…

रेलवे के क्षेत्र में प्रधानमंत्री लूणी.समदड़ी.भीलड़ी, अजमेर.चंदेरिया और जयपुर.सवाई माधोपुर खंडों में डबल लाइन परियोजनाओं की नींव रखेंगे। साथ ही धौलपुर और भरतपुर जिलों में पेयजल आपूर्ति की रेट्रोफिटिंग योजनाएं भी प्रारंभ की जाएंगी। प्रधानमंत्री का यह दौरा राजस्थान की आर्थिक और आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करेगा। इन परियोजनाओं से रोजगार के अवसर बढ़ेगे और राज्य के विकास को गति मिलेगी। राजस्थान सरकार का यह कार्यक्रम विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Murti Found: 46 साल पुराना मंदिर... अब क्या है संभल में 22 कुओं का रहस्य, चलने लगा बुलडोजर
सिर्फ 28 सेकेंड और चोरी हो गई बाइक, CCTV में कैद हुआ चोरों का कारनामा #Shorts
Yogi Adityanath: मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकती शोभायात्रा #Shorts
Shivraj Singh Chauhan: किसानों की बढ़ेगी आय, इन 6 सूत्रों पर काम कर रही सरकार #Shorts
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन