5 महीने में चौथी बार राजस्थान आ रहे PM मोदी, जानिए क्या हैं इसके मायने...इस बार देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का शुभारंभ करने आ रहे हैं। पीएम मोदी का पांच महीने के अंदर राजस्थान में यह चौथा दौरा है। माना जा रहा है कि पीएम इस बार चुनावी शंखनाद करेंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 12, 2023 5:03 AM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान भा गया है । यही कारण है कि पिछले 5 महीने में वह चौथी बार राजस्थान आ रहे हैं । हर बार राजस्थान के अलग-अलग समाज को उन्होंने संबोधित किया है । हालांकि अब तक हुए 3 दौरों में राजस्थान की जनता को कोई बड़ी योजना या सौगात नहीं मिली है । अब वे दोसा आ रहे हैं । जनता को दौसा में कुछ बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। दौसा में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है । सड़क परियोजना के उद्घाटन की इस कार्यक्रम में सांसद किरोड़ी लाल मीणा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी ली है।

जब 5 महीने पहले राजस्थान पहुंचे थे पीएम मोदी

Latest Videos

दौसा जिले में आने से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार राजस्थान आ चुके हैं ,कुछ महीनों के अंतराल में। सबसे पहले 30 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात राजस्थान बॉर्डर पर स्थित अंबा माता मंदिर में पूजा अर्चना की थी । इस दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव चल रहे थे और वे चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे । हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में किसी तरह का कोई भाषण नहीं दिया वह राजस्थान के सिरोही क्षेत्र में कुछ मिनटों के लिए पहुंचे थे और उन्होंने जनता को दंडवत प्रणाम किया । उसके बाद वे गुजरात के लिए रवाना हो गए थे।

मानगढ़ तीर्थ आए थे पीएम मोदी

सितंबर के इस छोटे दौरे के बाद 1 नवंबर को वे डूंगरपुर स्थित मानगढ़ धाम आए थे। आदिवासियों के लिए तीर्थ स्थल माने जाने वाले मानगढ़ धाम में मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हिस्सा लिया था। साथ ही आदिवासी शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी थी । हालांकि उन्होंने मानगढ़ धाम को स्मारक घोषित नहीं किया था, जबकि राजस्थान , गुजरात और उत्तर प्रदेश से आए आदिवासी मानगढ़ धाम को स्मारक घोषित करने का इंतजार करते रह गए थे।

3 महीने पहले भगवान देवनारायण के दरबार में आए थे प्रधानमंत्री

नवंबर के बाद इस साल 28 जनवरी को देवनारायण जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से राजस्थान का दौरा किया। इसके लिए वह भीलवाड़ा के आसींद क्षेत्र में आए थे । आसींद में गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण की 1111 वी जयंती पर हुए कई कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री ने शिरकत की थी । इस दौरान समाज के लोगों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी गुर्जर समाज के लिए देवनारायण कोरिडोर की अनुशंसा करेंगे ,लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान ऐसी किसी भी तरह की घोषणा नहीं की । गुर्जर समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे ।

गुर्जर और मीणा के इलाके दौसा में पीएम मोदी

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा जिले आ रहे हैं। दौसा गुर्जर और मीणा बहुल इलाका है । जिस जगह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उस जगह मीणा समाज के लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है । प्रधानमंत्री मोदी अब मीणा समाज को साधने के प्रयास में हैं । देखना यह होगा कि आने वाले चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी की इन राजस्थान यात्राओं से पार्टी को कितना फायदा होगा , हालांकि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान में और भी कई कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध