PM नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे से जुड़ी 7 बड़ी बातें नहीं जानते होंगे आप, पढ़िए हर सवाल का जवाब

Published : Feb 12, 2023, 11:21 AM IST
pm narendra modi rajasthans dausa visit to inaugurate today of delhi mumbai expressway

सार

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहला फेस बनकर तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान के दौसा में पहुंच रहे हैं। जहां पीएम इस एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करने वाले हैं। मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त को बहुत सख्त कर दिया गया है ।

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही घंटों में राजस्थान के दौसा जिले में पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री आज रविवार को दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का शुभारंभ करेंगे। मोदी के कार्यक्रम को लेकर जयपुर और दौसा में सुरक्षा बंदोबस्त को बहुत सख्त कर दिया गया है । इस कार्यक्रम लाखों की भीड़ पहुंचने का अनुमान है। पीएम मोदी लगातार राजस्थान के दौरे क्यों कर रहे हैं इन 7 बिंदुओं में आपको इसका जवाब मिल सकता है.…

1. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी राजस्थान के दौरे के साथ-साथ उन जातियों को साधने की कोशिश कर रहे हैं जिन जातियों में बहुतआयात वोटर कांग्रेस पार्टी के हैं । राजस्थान की गुर्जर, मीणा, ओबीसी और आदिवासी जातियों को साधने की कवायद है ।

2. पूर्वी राजस्थान यानी धौलपुर, भरतपुर ,दौसा ,सवाईमाधोपुर ,अलवर समेत वे 8 जिले जहां से 58 विधानसभा सीट है . इन सीटों में साल 2018 में पार्टी को करीब 11 सीट ही मिल सकी है।

3. इस साल राजस्थान में चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में कई दौरे पर इन जातियों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनके साथ है, हालांकि अभी तक किसी भी तरह की कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है ।

4. राजस्थान में प्रधानमंत्री के लगातार दोरो के बीच यह संदेश दिया जा रहा है कि राजस्थान में भी पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने वाली नहीं है। प्रधानमंत्री का चेहरा ही चुनाव के लिए पर्याप्त है ।

5. माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में प्रधानमंत्री राजस्थान के गुर्जर , मीणा समाज के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं । फिलहाल वे जनता की नब्ज टटोल रहे हैं ।

6. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि सभाओं में भीड़ भी आती है , नेता भी जुटते हैं लेकिन उसके बावजूद भी पार्टी को सीटों का नुकसान होता है । इसे दुरुस्त करने के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी ने कमर कसी है ।

7. प्रधानमंत्री के इस दौरे से पहले राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , अलवर सांसद बालक नाथ , टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह , दौसा सांसद जसकौर मीणा , करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया समेत भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायकों की साख दांव पर है । इन्हीं लोगों पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी