Video बीकानेर में पीएम मोदी के रोड शो में जबर्दस्त उत्साह, मोदी-मोदी के जयकारे संग फूलों की बारिश कर स्वागत

Published : Nov 20, 2023, 08:03 PM IST
PM Modi Road show

सार

बीकानेर में देर शाम को पीएम मोदी के रोड शो में काफी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे।

PM Narendra Modi roadshow in Bikaner: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कमान पीएम नरेद्र मोदी ने संभाल ली है। चुनाव घोषित होने के छह महीना पहले से वह लगातार राजस्थान दौरे पर रहे हैं। चुनाव प्रचार में भी वह अधिकतर क्षेत्रों को कवर करने की रणनीति पर कैंपेन कर रहे। राजस्थान में डेढ़ दर्जन के करीब दौरे कर चुके पीएम मोदी ने सोमवार को बीकानेर में रोड शो कर लोगों में जोश भरा।

 

फूल बरसाकर लोगों ने किया स्वागत

बीकानेर में देर शाम को पीएम मोदी के रोड शो में काफी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे। लोगों ने फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। करीब साढ़े चार किलोमीटर इस रोड शो में लोगों का उत्साह देखने लायक था। हर ओर मोदी-मोदी के जयकारे के साथ लोग प्रधानमंत्री पर फूल बरसा रहे थे।

दो विधानसभाओं से होकर गुजरा रोड शो

यह रोड शो जूनागढ़ इलाके से शुरू हुआ। जूनागढ़ से विभिन्न रास्तों से होते हुए गोकुल सर्किल पर आकर खत्म हो गया। पीएम मोदी के रोड शो का रूट दो विधानसभाओं से होकर निकला। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत मिली थी और बीजेपी प्रत्याशी यहां हारे थे।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी