चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस को चौंकाया, अचानक बदल दी प्रचार की रणनीति...जानें पूरा मामला

पीएम मोदी ने चुनाव से पहले कांग्रेस को चौंका दिया है। पीएम ने चुनाव प्रचार की रणनीति बदलते हुए अब ताबड़तोड़ रोड शो करने पर फोकस किया है। अब लगातार तीन दिन उनके बड़े रोड शो हैं।

जयपुर। पिछले 1 साल के दौरान करीब 15 बार से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ चुके हैं। पिछले कुछ सप्ताह में तो लगभग हर हफ्ते उनका राजस्थान का दौरा बन रहा है। लेकिन अब चुनाव से चार-पांच दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार की कार्यक्रम में अचानक बदलाव कर दिया है। उन्होंने अब नई रणनीति अपना ली है। वे सीधे जनता के बीच में जा रहे हैं।

राजस्थान में प्रधानमंत्री के सोमवार से लेकर बुधवार तक ताबड़तोड़ रोड शो आयोजित किया जा रहे हैं। पहले ऐसा नहीं किया गया था। प्रधानमंत्री उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं जिनमें भाजपा के उम्मीदवार कमजोर हैं या पिछली बार बड़े अंतर से हारे हैं।

Latest Videos

बड़े रोड शो करेंगे पीएम मोदी
भारतीय जनता पार्टी के के सीनियर नेताओं ने बताया पहले यह तैयारी थी कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रोड शो करेंगे, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका पता चला तो उन्होंने नई रणनीति बना दी।‌उन्होंने अपने रोड शो तैयार किए हैं। अब बीकानेर, जयपुर और सवाई माधोपुर तीन जिलों में वह बड़ा रोड शो करने की तैयारी कर रहे हैं।

पीएम बीकानेर में रोड शो से भर रहे जोश
अभी करीब 6:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में रोड शो शुरू किया है। जो करीब 4:5 किलोमीटर का होगा और करीब डेढ़ घंटे में खत्म होगा। यह है जूनागढ़ इलाके से शुरू हुआ है और गोकुल सर्किल पर खत्म होने वाला है।‌ यह पूरा इलाका दो विधानसभा क्षेत्र को कवर करता है। इन दो विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी हार का सामना करती रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह दोनों विधानसभा क्षेत्र शहर के भीतर से गुजरते हैं।

21 नवंबर को जयपुर में पीएम का रोड शो
इसके बाद कल यानी 21 नवंबर को जयपुर के अंदर प्रधानमंत्री का रोड शो होना है, जो तीन विधानसभा क्षेत्र को कवर करने वाला है ।‌इन तीनों विधानसभा क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी की हालत नाजुक है ।‌सबसे बड़ी बात यह है कि यह रोड शो अन्य जिलों से अलग इसलिए है क्योंकि यह रोड शो पुराने शहर यानी वॉल सिटी जयपुर में निकल जाना है।‌ 

पढ़ें 400 रु. में गैस सिलेंडर...अशोक गहलोत ने कहा- रिपीट करो सरकार, संकल्प पत्र से भी कम कर दिया दाम

राजस्थान के कुछ मंदिरोें मं दर्शन करेंगी पीएम 
प्रधानमंत्री का कुछ मंदिरों में जाने का भी कार्यक्रम है और साथ ही बड़ी चौपड़ एवं छोटी चौपड़ पर बड़ी जनसभा करने का भी विचार है। इसके लिए पिछले दो दिन से जयपुर पुलिस तैयारी में जुटी हुई है।‌ साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी तैयारी भी जारी किए हुए हैं।

सवाई माधोपुर में किरोड़ी लाल मीणा के लिए रोड शो
बीकानेर और जयपुर के अलावा बुधवार को सवाई माधोपुर में किरोड़ी लाल मीणा के लिए बड़ा रोड शो करने की तैयारी है।‌ इस रोड शो में भी ओपन जीप में प्रधानमंत्री सवार होंगे और उन इलाकों से गुजरेंगे जहां पर भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बेहतर नहीं है।‌ ऐसा पहली बार हो रहा है कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रोड शो किए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री के इन रोड शो ने भारतीय जनता पार्टी में नई ऊर्जा फूंक दी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद