राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर फायरिंग, भागकर बचाई जान

भरतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जोगिंदर सिंह अवाना के काफिले सोमवार को प्रचार के दौरान हमला हो गया। उनकी गाड़ी पर फायरिंग के साथ तोड़फोड़ की गई।  

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार वाहनों पर फायरिंग करने के साथ ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और फरसा लेकर दौड़ा लिया। कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने किसी तरह भागकर जान बचाई। जिले के सेवर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले में प्रत्याशी ने हमले के लिए एक पूर्व प्रधान को जिम्मेदार ठहराया है।

सेवर पंचायत में 21 गांव में दौरा करने निकले थे
कांग्रेस पार्टी से विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि सोमवार सुबह उन्होंने सेवर पंचायत के 21 गांव में दौरा करने का फैसला लिया था और अपने काफिले के साथ सवेरे रवाना भी हो गए थे। लेकिन कुछ घंटे के बाद जब कंजोरी गांव में पहुंचे तो गांव में पहुंचने से पहले गांव के पास ही काफिला रुक गया। कुछ लोग चाय पानी कर रहे थे।

Latest Videos

कार पर पथराव और लाठी से पीटकर शीशे तोड़े
अवाना ने कहा कि कंजौली गांव से हम अनीपुर गांव की तरफ मुड़ रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने काफिले को घेर लिया और पीछे चल रही गाड़ियों पर पत्थर बरसाए। लाठियों से शीशे भी तोड़ दिए। एक कार पर तो तीन फायर भी किए। उसकी अगली कार में जोगेंद्र सिंह अवाना और उनके कुछ सहयोगी मौजूद थे। ड्राइवर ने कार को अनीपुर गांव की जगह सेवर थाने की तरफ मोड़ दिया और गाड़ी थाने के अंदर घुसा ली।

पढ़ें राजस्थान में पीएम मोदी बोले, पाली कभी भी पाला नहीं बदलता...यहां की हवा मेरे गुजरात को मजबूती देती है

अवाना ने पुलिस को बताया कि फायर करने वाले लोग लगातार कारों का पीछा कर रहे थे। हमला करने वालों के हाथों में फरसे और सरिया भी थी। पुलिस ने पूरा घटनाक्रम दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग