विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में नोटों की बारिश, अब तक 600 करोड़ कैश जब्त

Published : Nov 20, 2023, 02:55 PM IST
cash 0

सार

विधानसभा चुनाव से पहले अब तक राजस्थान में 600 करोड़ रुपये तक जब्त किए जा चुके हैं। ये रुपये कैसे हैं और किसके है इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।  

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब चार दिन का समय बचा है। राजस्थान में अब पार्टियों के केंद्रीय नेता खुद अलग-अलग इलाकों में जाकर मतदाताओं का मन टटोल रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग और प्रशासन की सख्ती के बाद भी राजस्थान में करोड़ों रुपये कैश आ रहे हेैं। राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 600 करोड़ से ज्यादा की नगदी और अवैध सामग्री जब्त की जा चुकी है।

हर जिले में एफएसटी और एसएसटी तैनात
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से ही निर्वाचन विभाग लगातार शांतिपूर्ण मतदान करने सहित तमाम व्यवस्थाओं को संभालने में लगा हुआ है। इसी के तहत हर जिले में एफएसटी और एसएसटी सहित कई टीमों का गठन किया गया है और ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं। यह लगातार अपने जिले में किसी तरह की होने वाली संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है।

कैश के साथ नशे का सामान भी जब्त
यदि बात करें राजस्थान की तो राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अब तक 644 करोड़ रुपए के लगभग की नगदी एवं अन्य सामान जब्त किया गया है। इनमें एमडी ड्रग्स जैसे नशे भी शामिल है। अब तक सबसे ज्यादा कार्रवाई राजधानी जयपुर में ही की गई। यहां से करीब 120 करोड़ रुपए के लगभग नगदी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है।

पढ़ें ये हैं राजस्थान के धनकुबेर नेता, प्रॉपर्टी जानकर उड़ जाएंगे होश

दस लाख तक पुलिस जब्त
जब आचार संहिता के दौरान नगदी पकड़ी जाती है तो 10 लाख से कम रुपए होने पर पुलिस ही उसे जप्त कर लेती है। लेकिन यदि यह राशि 10 लाख से ज्यादा हो तो फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दे दी जाती है। फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ही पूरे मामले की पड़ताल करता है। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी