विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में नोटों की बारिश, अब तक 600 करोड़ कैश जब्त

विधानसभा चुनाव से पहले अब तक राजस्थान में 600 करोड़ रुपये तक जब्त किए जा चुके हैं। ये रुपये कैसे हैं और किसके है इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।  

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब चार दिन का समय बचा है। राजस्थान में अब पार्टियों के केंद्रीय नेता खुद अलग-अलग इलाकों में जाकर मतदाताओं का मन टटोल रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग और प्रशासन की सख्ती के बाद भी राजस्थान में करोड़ों रुपये कैश आ रहे हेैं। राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 600 करोड़ से ज्यादा की नगदी और अवैध सामग्री जब्त की जा चुकी है।

हर जिले में एफएसटी और एसएसटी तैनात
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से ही निर्वाचन विभाग लगातार शांतिपूर्ण मतदान करने सहित तमाम व्यवस्थाओं को संभालने में लगा हुआ है। इसी के तहत हर जिले में एफएसटी और एसएसटी सहित कई टीमों का गठन किया गया है और ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं। यह लगातार अपने जिले में किसी तरह की होने वाली संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है।

Latest Videos

कैश के साथ नशे का सामान भी जब्त
यदि बात करें राजस्थान की तो राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अब तक 644 करोड़ रुपए के लगभग की नगदी एवं अन्य सामान जब्त किया गया है। इनमें एमडी ड्रग्स जैसे नशे भी शामिल है। अब तक सबसे ज्यादा कार्रवाई राजधानी जयपुर में ही की गई। यहां से करीब 120 करोड़ रुपए के लगभग नगदी सहित अन्य सामान जब्त किया गया है।

पढ़ें ये हैं राजस्थान के धनकुबेर नेता, प्रॉपर्टी जानकर उड़ जाएंगे होश

दस लाख तक पुलिस जब्त
जब आचार संहिता के दौरान नगदी पकड़ी जाती है तो 10 लाख से कम रुपए होने पर पुलिस ही उसे जप्त कर लेती है। लेकिन यदि यह राशि 10 लाख से ज्यादा हो तो फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दे दी जाती है। फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ही पूरे मामले की पड़ताल करता है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो