Rajasthan Assembly Polls: महिलाओं ने क्यों किया शांति धारीवाल का विरोध- देखें यह वीडियो

Published : Nov 20, 2023, 01:32 PM ISTUpdated : Nov 20, 2023, 01:34 PM IST
shanti dhariwal

सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेजी से चल रहा है। ऐसे में कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जो चौंकाने वाले हैं। ऐसा ही एक वीडियो बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने शेयर किया है। 

Shehzad Jai Hind Post. राजस्थान विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार तेजी से जारी है और नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जमकर प्रचार कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बीजेपी नेता और प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता कि कोटा की महिलाएं कैसे कांग्रेस नेता शांति धारीवाल का विरोध कर रही हैं। महिलाओं ने सिर्फ विरोध ही नहीं किया बल्कि कांग्रेस नेता को चुभने वाली बातें भी कही है। हालांकि एक स्थानीय कांग्रेस नेता महिलाओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन महिलाएं अपनी ही बात पर अड़ी रहीं और शांति धारीवाल का जमकर विरोध किया।

शहजाद जयहिंद ने शेयर किया है वीडियो

बीजेपी नेता और प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा है कि कोटा के कुन्हाड़ी में जनसंपर्क के दौरान धारीवाल जी द्वारा महिला को ₹25000 दिए गए। लेकिन महिला ने रुपए लौटा दिए और बड़ी बात कह दी। महिलाओं ने कहा कि उन्हें यह पैसे नहीं बल्कि सम्मान और न्याय चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि शांति धारीवाल वही व्यक्ति हैं जिन्होंने बलात्कार को जायज ठहराया था। जब धारीवाल का सामना महिलाओं से हुआ तो उन्होंने कांग्रेस मुक्त कोटा का नारा बुलंद कर दिया। शहजाद जयहिंद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

राजस्थान सरकार में मंत्री रहे शांति कुमार धारीवाल

राजस्थान की गहलोत सरकार में नगरीय विकास मंत्री शांतिकुमार धारीवाल कोटा से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पक्ष में राज्य के चीफ मिनिस्टर ने जनसभा को संबोधित किया और एक रोड शो भी किया गया। लेकिन हाल में जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कोटा की महिलाओं ने शांति धारीवाल का विरोध कर दिया है। दरअसल, शांति कुमार धारीवाल का एक बयान तब चर्चा में आ गया था जब उन्होंने रेप जैसी घटना को जायज करार दे दिया था। अब चुनावी समय में आम जनता उनसे यही सवाल पूछ रही है।

यह भी पढ़ें

विशाखापट्ट्नम बंदरगाह पर धूं-धूं कर जल गईं 25 बड़ी नावें, नौसेना का जहाज बुलाना पड़ गया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी