राजस्तान में सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज की जनसभा और रोड शो होने वाले हैं। दिनभर आज लोगों को आसमान में हेलीकॉप्टर की गूंज सुनाई देने वाली है।
जयपुर। राजस्थान चुनाव प्रचार की दृष्टि से सोमवार को दिन सबसे बड़ा है। यहां आज पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, प्रियकां गांधी, स्मृति ईरानी समेत 10 से अधिक स्टार प्रचारक नेता रोड शो और जन सभा करने आ रहे हैं। ऐसे में हर तरफ कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। सड़कें चौराहे पोस्टर बैनरों से पटे पड़े हैं। रोड शो के लिए भी रूट तैयार है। कई नेताओं की तो एक ही दिन में चार सभाएं हैं, वो भी अलग-अलग शहरों में। राजस्थान के आसमान हेलीकॉप्टर की आवाजों से गूंज रहे हैं।
पीएम मोदी और योगी करेंगे रैली और सभा
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले 23 नवम्बर तक ही प्रचार किया जा सकता है। ऐसे में बड़े बड़े नेताओं ने उन सीटों को टारगेट किया है जहां से वे चुनाव हार सकते हैं। पीएम मोदी पाली जिले में और हनुमानगढ जिले में जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अजमेर, दौसा, जयपुर और भरतपुर में जन सभा कर रहे हैं।
स्मृति ईरानी और हेमंत बिस्वी भी राजस्थान में
इसके साथ ही स्मृति ईरानी शाहपुरा, जयपुर और दौसा जिले के बांदीकुई इलाके में आज हुंकार भरने आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी जोधपुर जिले में तीन जगहों पर सभा कर रहे हैं। ओडिशा के सीएम हेमंत बिस्वा भी जयपुर में दो जगहों पर रोड शो कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी और खड़गे की जनसभा
इसके अलावा बड़ी संख्या में काग्रेस के दिग्गज नेता भी राजस्थान में रोडशो और सभाएं करने आ रहे हैं। प्रियंका गांधी अजमेर और भीलवाड़ा जिले में आ रही हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गंगानगर और हनुमानगढ़ में जनसभा को संबोधित करने आए हैं। सीएम अशोक गहलोत दौसा जिले के दौरे पर हैं। सचिन पायलट भी अपने क्षेत्रों में दौरे कर रहे हैं।
मायावती और बेनीवाल की भी सभाएं
बसपा सप्रीमों मायावती भी करौली और गंगापुर सिटी इलाकों में जनसभा और रोड शो करने आ रही हैं। आरएलपी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर भी तीन से चार अलग-अलग जगहों पर प्रचार करने जा रहे हैं। दोनों नेता साथ ही प्रचार कर रहे हैं।