राजस्थान में पीएम मोदी बोले, पाली कभी भी पाला नहीं बदलता...यहां की हवा मेरे गुजरात को मजबूती देती है

राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है। सोमवार को पीएम मोदी पाली जिले में सभा करने पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। 

पाली। राजस्थान में 25 नवम्बर को चुनाव हैं। ऐसे में पहले प्रचार के लिए अब सिर्फ चार दिन बचे हैं। 23 नवम्बर प्रचार के लिए आखरी दिन है। इससे पहले दोनों ही बड़ी पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। रविवार को भी पीएम मोदी राजस्थान में थे और आज यानी सोमवार को भी वे प्रदेश के पाली जिले में चुनाव प्रचार पर आए हैं। वह पाली समेत अन्य जिलों में सभा करने वाले हैं। 

सीएम कहते हैं महिलाएं झूठी रिपोर्ट लिखाती हैं
जिले में सोमवार को सभा के दौरान पीएम मोदी ने मंच से कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान वो राज्य है जहां महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए मर्द अपना गला कटा देते हैं। जबकि आपके सीएम बोलते हैं कि महिलाएं और बच्चियां झूठी रिपोर्ट दर्ज कराती हैं। अब आप ही बताइये कौन सी महिला या बेटी है अपने साथ अपराध की झूठी रिपोर्ट लिखाने थाने तक जाएगी।

Latest Videos

पीएम मो पंडाल से बाहर खड़े लोगों से माफी मांगी
पीएम मोदी ने कहा कि पंडाल से बाहर धूप में जो लोग खडे़ हैं में उनसे माफी मांगना चाहता हूं। वे धूप में खड़े हैं, लेकिन इसका जवाब हमारी सरकार प्रदेश के विकास से देगी। हम जवाब जरूर देंगे। पीएम बोले राजस्थान के पाली जिले के रग-रग में भाजपा बसी है, यह वैसे ही है जैसे यहां की मेहंदी फेमस है। दोनों का रंग ऐसा चढ़ता है कि उतरता नहीं है। 

पीएम बोले, गुजरात में हर दूसरे घर में पाली के लोग
मंच से पीएम मोदी ने कहा कि मैं अक्सर दो बजे बाद सभा करने जाता हूं, लेकिन आज सवेरे ही आ गया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे आशीर्वाद देने के लिए इतने लोग जमा होंगे। मैं आप सभी का आभारी हूं। पीएम बोले कि पाली कभी भी पाला नहीं बदलता, मेरे गुजरात के हर दूसरे घर में पाली, सिरोही के लोग रह रहे हैं। हमारे गुजरात में तो आधा राजस्थान बसा हुआ है भाई। 

पढ़ें ये हैं राजस्थान के धनकुबेर नेता, प्रॉपर्टी जानकर उड़ जाएंगे होश

पाली की हवा गुजरात को मजबूती देती
उन्होनें ये भी कहा कि पाली और सिरोही जिले से आने वाली हवा मेरे गुजरात को मजबूती देती है। पीएम मोदी ने सीएम गहलोत को महिलाओं पर अत्याचार, अपराध और विकास के मुद्दों पर जमकर लपेटा। इसके बाद वे सिरोही जिले में जन सभा के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी का कल जयपुर में रोड शो होना है, उसके बाद 22 नवम्बर को भी राजस्थान में कई कार्यक्रम पहले से तय हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो