बाबा रामदेव की नगरी पोकरण में लगा देश का सबसे बड़ा 'नेत्र महाकुंभ’-जानिए क्यों है खास

Published : Jul 31, 2025, 08:10 AM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 09:05 AM IST
BREAKING NEWS

सार

Pokaran Eye Care Mega Camp: राजस्थान के पोकरण में आज से देश का सबसे बड़ा नेत्र महाकुंभ शुरू। 33 दिन में 1.25 लाख लोगों की आंखों की नि:शुल्क जांच की जाएगी। 9 बीघा में बना विशाल टेंट सिटी, देशभर से विशेषज्ञ जुटे। आयोजन RSS व सक्षम संस्था के सहयोग से।

Netra Mahakumbh Pokaran 2025: राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में आज से एक अभूतपूर्व आयोजन की शुरुआत हुई है-‘नेत्र महाकुंभ 2025’। बाबा रामदेव की पवित्र नगरी (Baba Ramdev Nagari)अब सिर्फ आस्था की नहीं, दृष्टि की सेवा का भी प्रतीक बन गई है। यह आयोजन न केवल अपनी भव्यता के लिए, बल्कि अपनी जनसेवा भावना के लिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है।

क्या है इस महाकुंभ की खासियत? 

देशभर से जुटे नेत्र विशेषज्ञों की टीम 33 दिनों तक 1.25 लाख लोगों की आंखों की नि:शुल्क जांच करेगी। इसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन से लेकर चश्मे, दवा वितरण और परामर्श तक की व्यवस्था की गई है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और सक्षम संस्था के सहयोग से हो रहा है। Tent City Medical Camp

9 बीघा में फैला टेंट सिटी-हर सुविधा मौजूद

इस नेत्र महाकुंभ के लिए पोकरण में 9 बीघा ज़मीन पर एक अत्याधुनिक टेंट सिटी बसाई गई है, जिसमें आंखों की जांच, ऑपरेशन थियेटर, विश्राम स्थल, भोजनालय और जनरल मेडिकल सहायता तक सब कुछ उपलब्ध है। यह स्थल पूरी तरह स्वच्छता और तकनीक से सुसज्जित है।

क्यों है यह आयोजन रहस्यमयी और आकर्षक? 

जहां एक ओर राजस्थान की रेत गर्मी और वीराने के लिए जानी जाती है, वहीं उसी धरती पर अब दृष्टि लौटाने का संकल्प लिया गया है। दूर-दराज़ के गांवों से आए बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को रोशनी मिलने की उम्मीद है। क्या यह सिर्फ आंखों का इलाज है, या दृष्टिकोण बदलने की शुरुआत?

बाबा रामदेव की नगरी में सेवा और श्रद्धा का संगम 

पोकरण जिसे बाबा रामदेव की तपोभूमि माना जाता है, अब वहां हजारों नेत्रहीनों के जीवन में उजाला लाने की शुरुआत हो चुकी है। यह सिर्फ चिकित्सा नहीं, बल्कि एक दृष्टि महायज्ञ है, जिसमें सेवा, समर्पण और समाज का अद्भुत संगम हो रहा है।

देशभर से उमड़ रहे हैं लोग, बनेगा नया रिकॉर्ड 

नेत्र महाकुंभ (Rajasthan Eye Mahakumbh) को लेकर पूरे भारत से लोग पोकरण पहुंच रहे हैं। आयोजकों के मुताबिक, यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा और संगठित नेत्र चिकित्सा शिविर होगा। यहाँ स्वास्थ्य के साथ-साथ मानवता की सेवा का एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है।

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद