राजस्थान पुलिस का बिग एक्शन, पाली में दो तस्करों का पीछा कर किया एनकाउंटर

Published : Oct 17, 2023, 01:31 PM IST
police 2

सार

राजस्थान के पाली जिले में पुलिस ने दो स्मगलर्स का एनकाउंटर कर दिया है। इसमें मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।

पाली। राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाली और राजसमंद जिले की पुलिस ने मिलकर ड्रग्स स्मगलिंग करने वाले दो तस्करों को गोली मार दी। मुठभेड़ में एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद जयपुर से सीनियर आईपीएस दिनेश एमएन पाली जिले के लिए रवाना हो गए हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने भी पूरे मामले की जानकारी ली है।

तस्करों ने शूरू कर दी फायरिंग
राजस्थान के राजसमंद जिले में कल देर रात को पुलिस ड्रग्स स्मगलर का पीछा कर रही थी। इस दौरान वे लोग अपनी गाड़ियां दौड़ते हुए नजदीक स्थित पाली जिले में घुस गए। जिले के खिंवाड़ा थाना इलाके में जंगलों में दोनों जिलों की पुलिस ने इन स्मगलर्स का पीछा किया। पुलिस ने कई बार चेतावनी भी दी लेकिन स्मगलर्स ने फायरिंग शूरू कर दी। 

पीछा किया तो पुलिस पर चलाई गोलियां
पुलिस ने स्मगलर्स की कार के टायर पर गोली चलाई तो स्मगलर बाहर निकले और फायरिंग शूरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक स्मगलर की मौत हो गई। दूसरे तस्कर को भी गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एक अन्य गाड़ी में सवार स्मगलर्स अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश में दोनों जिलों की पुलिस छापेमारी कर रही है। 

पढ़ें राजस्थान में गैंगस्टर्स को पुलिस ने घेरा, गोली मारने की धमकी देता रहा बदमाश, फिर भी दबोचा गया, वीडियो वायरल

मुठभेड़ की घटना के बाद कई अफसर पहुंचे पाली
तस्करों से मुठभेड़ की घटना की जानकारी पर रेंज आईजी, एसपी, एडीजी लेवल के आईपीएस ऑफिसर खिंवाड़ा थाने में पहुंचे हैं। तस्कर के शव को राजकीय अस्पताल में रखवाया गया है । वहां पर पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने अब तक तस्करों के नाम उजागर नहीं किए हैं। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी