राजस्थान के पाली जिले में पुलिस ने दो स्मगलर्स का एनकाउंटर कर दिया है। इसमें मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
पाली। राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाली और राजसमंद जिले की पुलिस ने मिलकर ड्रग्स स्मगलिंग करने वाले दो तस्करों को गोली मार दी। मुठभेड़ में एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद जयपुर से सीनियर आईपीएस दिनेश एमएन पाली जिले के लिए रवाना हो गए हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने भी पूरे मामले की जानकारी ली है।
तस्करों ने शूरू कर दी फायरिंग
राजस्थान के राजसमंद जिले में कल देर रात को पुलिस ड्रग्स स्मगलर का पीछा कर रही थी। इस दौरान वे लोग अपनी गाड़ियां दौड़ते हुए नजदीक स्थित पाली जिले में घुस गए। जिले के खिंवाड़ा थाना इलाके में जंगलों में दोनों जिलों की पुलिस ने इन स्मगलर्स का पीछा किया। पुलिस ने कई बार चेतावनी भी दी लेकिन स्मगलर्स ने फायरिंग शूरू कर दी।
पीछा किया तो पुलिस पर चलाई गोलियां
पुलिस ने स्मगलर्स की कार के टायर पर गोली चलाई तो स्मगलर बाहर निकले और फायरिंग शूरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक स्मगलर की मौत हो गई। दूसरे तस्कर को भी गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एक अन्य गाड़ी में सवार स्मगलर्स अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश में दोनों जिलों की पुलिस छापेमारी कर रही है।
मुठभेड़ की घटना के बाद कई अफसर पहुंचे पाली
तस्करों से मुठभेड़ की घटना की जानकारी पर रेंज आईजी, एसपी, एडीजी लेवल के आईपीएस ऑफिसर खिंवाड़ा थाने में पहुंचे हैं। तस्कर के शव को राजकीय अस्पताल में रखवाया गया है । वहां पर पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने अब तक तस्करों के नाम उजागर नहीं किए हैं।