राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पहुंची है। हालांकि वह पुलिस को धमकाने का प्रयास करता है और उसने हाथ में गन ले रखी है।
राजस्थान के झालवाड़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस ने एक गैंगस्टर को घेर रखा हुआ है जिसके हाथ में रिवाल्वर है और वह पुलिस वालों को उड़ा देने की धमकी दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से पुलिस वालों ने जान पर खेलकर न केवल उसको दबोचा बल्कि उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है। उस पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
दरअसल झालावाड़ जिले में डग थाना इलाके में स्थित घाटाखेड़ी गांव में नशा तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। गांव में रहने वाले तस्कर कैप खान को उसके घर में पकड़ ही लिया गया था लेकिन वह पुलिस वालों से छूट गया और दीवार फांदकर जंगल की ओर भागा। उसका पीछा किया पुलिसवालों ने तो उसने एक पुलिसवाले को गोली मार दी। पुलिसकर्मी की जान बाल बाल बची। बाद में पुलिस टीम ने उसे घेर लिया तो वह जंगल की ओर भागा।