दौसा में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान जबरन एक कारोबारी के डेढ़ लाख रुपये जब्त कर लिए। कारोबारी ने एसपी से शिकायत की तो जांच के बाद आरोपी 4 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करने के साथ सस्पेंड कर दिया गया।
दौसा। आचार संहिता लगने के बाद अब राजस्थान में पुलिस की हलचल बढ़ गई है। इलेक्शन कमीशन ने सभी जिलों में पुलिस का बंदोबस्त बढ़ा दिया है। 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन इस बीच राजस्थान के संवेदनशील जिला माने जाने वाले दौसा में कुछ पुलिस वालों का ईमान नोटों के बंडल देखकर डोल गया।
कारोबारी के बैग से जबरन निकाले डेढ़ लाख
चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने एक कारोबारी के बैग से 1,50,000 रुपए जबरन निकाल लिए। कारोबारी ने विरोध किया तो उसे धमकाया और पीटने की धमकी दी। इस पर कारोबारी चला गया और बाद में उसने पुलिस अधिकारियों की मदद से मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच की गई और तुरंत प्रभाव से चारों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही उनको निलंबित भी कर दिया गया है। अब उनसे 1,50,000 रुपए की बरामद की करने की कोशिश की जा रही है।
कार में रुपये लेकर सौदा करने गया था कारोबारी
दरअसल महिला थाने के चार पुलिस कर्मियों को दौसा जिले के कोतवाली थाना इलाके में गश्त पर लगाया गया था । कल देर रात सीकर जिले के रहने वाले वीरेंद्र कुमार जाखड़ अपनी कार से कोतवाली होते हुए गुजर रहे थे। वीरेंद्र कुमार का कार खरीदने और बेचने का बिजनेस है। उनके पास ₹5,00,000 थे और वह एक कार का सौदा करने जा रहे थे, लेकिन यह सौदा नहीं हो पाया तो वह वापस सीकर लौट रहे थे।
पढ़ें राजस्थान में गाड़ियां भर-भरकर कहां से आ रहे नोट, अब यहां कार में मिले ढाई करोड़ रुपये
चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने कारोबारी को धमकाया
जब वह कोतवाली थाना इलाके से होकर गुजरे तो पुलिस वालों ने तलाशी के लिए उनको रोक लिया । उन्होंने ₹500000 का उचित जवाब भी दे दिया और दस्तावेज भी दिखा दिए लेकिन उसके बावजूद उन्हें परेशान किया गया और बाद में तलाशी के दौरान 150000 रुपए पार कर लिए गए। सीकर पहुंचकर वीरेंद्र ने पुलिस अधिकारियों की मदद से सीकर में मुकदमा दर्ज कराया और यह मुकदमा बाद में दौसा जिले की कोतवाली थाना भेजा गया।
कोतवाली पुलिस ने इस बारे में दौसा एसपी को सूचना दी और एसपी ने तुरंत प्रभाव से महिला थाने की एएसआई और तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।