Shocking News: 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल में खेलते-खेलते अचानक गिरा

Published : Oct 18, 2023, 07:50 PM IST
boy heart attack

सार

राजस्थान के बीकानेर जिले में स्कूल में खेल रहे 12 साल के बच्चे की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के सदर थाना इलाके स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह दूसरे बच्चों के साथ स्कूल के नजदीक ही घूमने गया था। वहां खेलने के दौरान दौड़ते समय अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और वह नीचे गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

डॉक्टरों का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में यही लग रहा है कि हृदय गति रुकने यानी हार्ट अटैक से बच्चे की मौत हुई है।  फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा। अचानक हुई घटना से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

खेलते-खेलते गिरकर बेहोश हुआ 
सदर थाना पुलिस ने बताया कि वल्लभ गार्डन के नजदीक रहने वाले 12 साल के ईशान की मौत हो गई । वह सादुल गंज स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। मंगलवार को स्कूल प्रबंधन में स्कूल के नजदीक ही एक पार्क में खेलकूद की प्रतियोगिताएं थीं। छोटे बच्चे दौड़ रहे थे। ईशान भी उनके साथ ही था। वह बच्चों के साथ दौड़ लगा रहा था। अचानक वह नीचे गिरा और बेहोश हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें बक्से के अंदर घुसकर भाई-बहन खेल रहे थे छुपम-छुपाई, अचानक लग गई कुंडी, अंदर ही घुट गया दम

पहले से हार्ट कमजोर होने पर आ सकता है कार्डियक अरेस्ट
हृदय रोग विशेषज्ञ के मुताबिक कई बार बच्चों को पहले से ही हार्ट डिजीज होती है। किसी न किसी कारण से उनका हार्ट कमजोर होता है। ऐसे बच्चे अन्य बच्चों के साथ ज्यादा खेलकूद करते हैं और भाग दौड़ ज्यादा होने पर अचानक उनको कार्डियक अरेस्ट आने का डर बना रहता है। इस तरह के कई केस सामने आते रहे हैं। छोटे बच्चों को सीधा हार्ट अटैक आने की संभावना कम रहती है, लेकिन उनका दिल पहले से कमजोर है तो ऐसे में उन्हें सावधानी बरतना जरूरी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर