पहली लिस्ट का विरोध देख कर अब भाजपा को टेंशन, डैमेज कंट्रोल करने पहुंचे जेपी नड्डा

Published : Oct 18, 2023, 07:13 PM IST
nadda 1

सार

राजस्थान में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामे के बाद आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोटा आए थे। भाजपा की पहली लिस्ट के बाद कई जगह विरोध शुरू हो गया है। ऐसे में नड्डा दूसरी लिस्ट में ऐसा न हो इसके लिए पार्टी नेताओं को साधने आए थे। 

कोटा। राजस्थान में चुनाव से पहले दोनों बड़ी पार्टियों में टेंशन बढ़ती जा रही है। दोनों पार्टियों कैंडिडेट की लिस्ट जारी करने से पहले पूरी कोशिश कर रही हैं कि लिस्ट जारी करने के बाद कोई नाराज न हो लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।‌ भाजपा ने पिछले दिनों 41 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की थी उसके बाद से हंगामा शुरू हो गया है। हालात ये हैं कि इसे कंट्रोल करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को राजस्थान आना पड़ा।

टिकट के दावेदारों की नड्डा से मिलने की होड़
हालांकि इसके बाद भी माहौल शांत होता नहीं दिख रहा है। दरअसल नड्डा आज दोपहर में कोटा पहुंचे थे। उनका कोटा संभाग के अलग-अलग जिलों में जाने का कार्यक्रम था लेकिन बाद में यह कोटा तक ही सीमित कर दिया गया। नड्डा की क्लास में कोटा शहर, कोटा देहात , बूंदी और आसपास के जिलों के नेता पहुंचे थे। कोटा पहुंचने पर जेपी नड्डा का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने किया। नड्डा जब कोटा पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए होड़ मच गई।‌ दरअसल जो टिकट के उम्मीदवार थे वह सीधे नड्डा के पास जा पहुंचे। हालत यह हो गई कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को उन्हें काबू करना पड़ा।

बैठक में नहीं शामिल हुईं वसुंधरा
इस बैठक में वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।‌ कोटा के नजदीक ही झालावाड़ जिला है , लेकिन वसुंधरा राजे कोटा नहीं पहुंचीं।‌ हालांकि झालावाड़ के सांसद और वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह जरूर इस बैठक में शामिल हुए।‌ इस बैठक में विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी, पूर्व विधायक मदन दिलावर, चंद्रकांता मेघवाल, अशोक डोगरा, भवानी सिंह राजावत समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे।

पढ़ें सीएम गहलोत ने बताया कैसे होगा राजस्थान में टिकट का बंटवारा, यहां देखें

दूसरी लिस्ट भी जल्द जारी होगी
नड्डा ने कहा कि पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दे रही है।‌ जिन लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है पार्टी को उनका भी ध्यान है। सबको मिलकर जीतने के लिए काम करना है। नड्डा ने कहा कि दूसरी लिस्ट भी लगभग फाइनल है, उसे भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर