राजस्थान के इस शहर में प्रशासन को चुनौती, 1100 मंदिरों में एक साथ हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 11 मंदिरों में आज एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस आयोजन के जरिए प्रशासन को चुनौती दी गई है। 

Yatish Srivastava | Published : Oct 18, 2023 1:02 PM IST

जयपुर। राजधानी जयपुर के 1100 मंदिरों में एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यह कोई धार्मिक आयोजन नहीं था बल्कि लोगों ने इस आयोजन के जरिए प्रशासन को चुनौती दी है। दरअसल राजधानी जयपुर के परकोटे में 29 सितंबर को हुई घटना के बाद सामाजिक तत्वों ने वहां तोड़फोड़ की और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके विरोध में 4 अक्टूबर को बड़ी चौपड़ पर धरना भी दिया गया था। 

इस दौरान जयपुर बचाओ संघर्ष समिति ने कई मांग रखी थी जिनमें उन्होंने कहा था कि जयपुर की शांति व्यवस्था से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यदि कोई दोषी है तो उसे सजा मिले लेकिन निर्दोष बेमतलब में दोषी साबित न हो जाएं।

Latest Videos

इस आयोजन में राजधानी जयपुर के गोविंददेव मंदिर, खोले के हनुमान, घाट के बालाजी, काले हनुमान,पापड़ के हनुमान सहित 1100 मंदिर शामिल रहे। जिनमें सैकड़ो की संख्या में जयपुर वासी मौजूद रहे। जयपुर संघर्ष समिति के पदाधिकारी का कहना है कि यह हनुमान चालीसा का पाठ इसलिए किया गया है कि एक तो प्रशासन जल्द से जल्द हमारी मांगों पर ध्यान दें और दूसरा प्रशासन के लोगों को सद्बुद्धि आए जिससे कि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

वहीं इससे पहले बीते दिनों राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ तक जयपुरवासियों ने जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया था। वहीं पूरे प्रकरण में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है। जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

4000 कमाने वाला बिहारी युवा कैसे बना 100 करोड़ का मालिक । Ashutosh Pratihast
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?