राजस्थान के इस शहर में प्रशासन को चुनौती, 1100 मंदिरों में एक साथ हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 11 मंदिरों में आज एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस आयोजन के जरिए प्रशासन को चुनौती दी गई है। 

जयपुर। राजधानी जयपुर के 1100 मंदिरों में एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यह कोई धार्मिक आयोजन नहीं था बल्कि लोगों ने इस आयोजन के जरिए प्रशासन को चुनौती दी है। दरअसल राजधानी जयपुर के परकोटे में 29 सितंबर को हुई घटना के बाद सामाजिक तत्वों ने वहां तोड़फोड़ की और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके विरोध में 4 अक्टूबर को बड़ी चौपड़ पर धरना भी दिया गया था। 

इस दौरान जयपुर बचाओ संघर्ष समिति ने कई मांग रखी थी जिनमें उन्होंने कहा था कि जयपुर की शांति व्यवस्था से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यदि कोई दोषी है तो उसे सजा मिले लेकिन निर्दोष बेमतलब में दोषी साबित न हो जाएं।

Latest Videos

इस आयोजन में राजधानी जयपुर के गोविंददेव मंदिर, खोले के हनुमान, घाट के बालाजी, काले हनुमान,पापड़ के हनुमान सहित 1100 मंदिर शामिल रहे। जिनमें सैकड़ो की संख्या में जयपुर वासी मौजूद रहे। जयपुर संघर्ष समिति के पदाधिकारी का कहना है कि यह हनुमान चालीसा का पाठ इसलिए किया गया है कि एक तो प्रशासन जल्द से जल्द हमारी मांगों पर ध्यान दें और दूसरा प्रशासन के लोगों को सद्बुद्धि आए जिससे कि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

वहीं इससे पहले बीते दिनों राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ तक जयपुरवासियों ने जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया था। वहीं पूरे प्रकरण में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है। जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC