पुलिसवालों की खतरनाक होली: कांस्टेबल के प्राइवेट पार्ट में भर दिया पेट्रोल, और फिर जला दी माचिस...

Published : Mar 10, 2023, 11:53 AM ISTUpdated : Mar 10, 2023, 06:55 PM IST
Policemen played dangerous Holi in Rajasthan Petrol filled in constable genitals

सार

अधिकतर राज्यों में पुलिसालों की होली एक दिन बाद होती है। लेकिन राजस्थान के जयपुर में पुलिसवालों ने ऐसी होली खोली की अपने साथी के गुप्तांग में पेट्रोल भर दिया। इसके बाद माचिस जला दी गई।

जयपुर. होली पर शराब के नशे में होली खेल रहे पुलिसवालों ने अपने एक साथी की जान संकट में डाल दी। पुलिस वालों ने अपने पचास साल के साथी पुलिसकर्मी के गुप्तांग में पैट्रोल भर दिया और उसके बाद एक पुलिसकर्मी ने तो माचिस तक जला ली। बाद में जब यह मजाक भारी पडता दिखाई दिया तो साथी पुलिस वालों ने इसे काबू किया और पैट्रोल की जलन से परेशान अपने साथी को अस्पताल में भर्ती कराया। उसे कई घंटों तक अस्पताल में रहना पडा। बाद में उसे छुट्टी दे दी गई। यह घटनाक्रम जयपुर जिले में स्थित शिप्रापथ थाने का है।

पुलिसवाले मामले पर कुछ बोलने पर तैयार नहीं

बताया जा रहा है कि थाने की चेतक चलाने वाले पचास साल के पुलिसकर्मी किशनाराम के साथ यह घटना हुई। किशनाराम ने अपने सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दी लेकिन इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

दो पुलिसवालों ने हाथ पकड़े और तीसरे ने कर दिया कांड

बताया जा रहा है कि आठ मार्च को पुलिस की होली थी। इस दौरान थाने पर स्टाफ होली खेल रहा था। वहां पर किशनाराम भी अपने साथियों के साथ रंग खेल रहा था। तभी थाने के तीन पुलिसवाले छोटू, सवाई और रोशन वहां पर आए और वे अपने साथ एक पैट्रोल की बोतल लेकर आए। उनमें से दो ने किशनाराम के हाथ पकडे और तीसरे ने किशनाराम की पैंट निकालकर उसके गुप्तांग में पैट्रोल भर दिया। जलन के मारे किशनाराम चीखने लगा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। किशनाराम ने अपने अधिकारियों को कहा कि उसका अपमान किया गया है और उसके आत्मसम्मान को इस घटना के बाद ठेस पहुंची है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। अफसरों को कहा गया कि पैट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश की गई।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी