कौन हैं छोटे से गांव की ये बेटियां, जो राजस्थान के लिए रचेंगी इतिहास...वसुंधरा से भजनलाल तक ने किया सलाम

कहने में यह तीनों बेटियां ग्रामीण इलाके की रहने वाली हैं। लेकिन आज पूरा राजस्थान इन पर गर्व कर रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर वसुंधरा राजे तक इनको सलाम करते हुए तारीफ कर रहे हैं।

बाड़मेर (राजस्थान). आज से नेशनल अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। गुजरात में आज से शुरू हुई इस प्रतियोगिता को लेकर राजस्थान के बाड़मेर जिले का नाम चर्चा में है। क्योंकि इस प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले से तीन लड़कियां शामिल हुई है। जिनकी तारीफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी की है।

इन बेटियों पर पूरा राजस्थान कर रहा गर्व

Latest Videos

कहने में यह तीनों बेटियां ग्रामीण इलाके की रहने वाली हो लेकिन आज पूरा राजस्थान इन पर गर्व कर रहा है। दरअसल इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग-अलग जिलों से 25 लड़कियों का चयन हुआ था। इन में बाड़मेर जिले की तीन लड़कियां शामिल है। दिन में बाड़मेर के बायतु के कोथो की ढाणी की वर्षा जाखड़ और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कमला और साथुनी गांव की अनीता शामिल है। जिन्होंने गांव में रहकर ही प्रैक्टिस की और आज राजस्थान का पूरे देश में प्रतिनिधित्व कर रही है।

राजास्थान के सीएम ने कहा-इन जबांज बेटियों ने मान बढ़ाया

यह प्रतियोगिता 14 जनवरी तक चलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान की लाडली ने राजस्थान की वीरों की भूमिका गौरव बढ़ाया है। छोटे से गांव की बेटी वर्षा जाखड़ और अन्य ने अपने अद्भुत खेल कौशल का परिचय देते हुए पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

वसुंधरा राजे ने भी इनकी तारीफ

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इन तीनों की तारीफ की है। इन तीनों का परिवार ही आज भी खेती करके अपना जीवन यापन करता है। लेकिन राजस्थान की बेटियों ने परिवार का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। हालांकि राजस्थान टीम में चयन होने के बाद यह प्रोफेशनल कोर्स के निर्देशन में प्रैक्टिस करेगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल