कौन हैं छोटे से गांव की ये बेटियां, जो राजस्थान के लिए रचेंगी इतिहास...वसुंधरा से भजनलाल तक ने किया सलाम

कहने में यह तीनों बेटियां ग्रामीण इलाके की रहने वाली हैं। लेकिन आज पूरा राजस्थान इन पर गर्व कर रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर वसुंधरा राजे तक इनको सलाम करते हुए तारीफ कर रहे हैं।

बाड़मेर (राजस्थान). आज से नेशनल अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। गुजरात में आज से शुरू हुई इस प्रतियोगिता को लेकर राजस्थान के बाड़मेर जिले का नाम चर्चा में है। क्योंकि इस प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले से तीन लड़कियां शामिल हुई है। जिनकी तारीफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी की है।

इन बेटियों पर पूरा राजस्थान कर रहा गर्व

Latest Videos

कहने में यह तीनों बेटियां ग्रामीण इलाके की रहने वाली हो लेकिन आज पूरा राजस्थान इन पर गर्व कर रहा है। दरअसल इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग-अलग जिलों से 25 लड़कियों का चयन हुआ था। इन में बाड़मेर जिले की तीन लड़कियां शामिल है। दिन में बाड़मेर के बायतु के कोथो की ढाणी की वर्षा जाखड़ और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कमला और साथुनी गांव की अनीता शामिल है। जिन्होंने गांव में रहकर ही प्रैक्टिस की और आज राजस्थान का पूरे देश में प्रतिनिधित्व कर रही है।

राजास्थान के सीएम ने कहा-इन जबांज बेटियों ने मान बढ़ाया

यह प्रतियोगिता 14 जनवरी तक चलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान की लाडली ने राजस्थान की वीरों की भूमिका गौरव बढ़ाया है। छोटे से गांव की बेटी वर्षा जाखड़ और अन्य ने अपने अद्भुत खेल कौशल का परिचय देते हुए पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

वसुंधरा राजे ने भी इनकी तारीफ

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इन तीनों की तारीफ की है। इन तीनों का परिवार ही आज भी खेती करके अपना जीवन यापन करता है। लेकिन राजस्थान की बेटियों ने परिवार का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। हालांकि राजस्थान टीम में चयन होने के बाद यह प्रोफेशनल कोर्स के निर्देशन में प्रैक्टिस करेगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?