कौन हैं छोटे से गांव की ये बेटियां, जो राजस्थान के लिए रचेंगी इतिहास...वसुंधरा से भजनलाल तक ने किया सलाम

Published : Jan 11, 2024, 04:26 PM IST
Positive success story

सार

कहने में यह तीनों बेटियां ग्रामीण इलाके की रहने वाली हैं। लेकिन आज पूरा राजस्थान इन पर गर्व कर रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर वसुंधरा राजे तक इनको सलाम करते हुए तारीफ कर रहे हैं।

बाड़मेर (राजस्थान). आज से नेशनल अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। गुजरात में आज से शुरू हुई इस प्रतियोगिता को लेकर राजस्थान के बाड़मेर जिले का नाम चर्चा में है। क्योंकि इस प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले से तीन लड़कियां शामिल हुई है। जिनकी तारीफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी की है।

इन बेटियों पर पूरा राजस्थान कर रहा गर्व

कहने में यह तीनों बेटियां ग्रामीण इलाके की रहने वाली हो लेकिन आज पूरा राजस्थान इन पर गर्व कर रहा है। दरअसल इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग-अलग जिलों से 25 लड़कियों का चयन हुआ था। इन में बाड़मेर जिले की तीन लड़कियां शामिल है। दिन में बाड़मेर के बायतु के कोथो की ढाणी की वर्षा जाखड़ और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कमला और साथुनी गांव की अनीता शामिल है। जिन्होंने गांव में रहकर ही प्रैक्टिस की और आज राजस्थान का पूरे देश में प्रतिनिधित्व कर रही है।

राजास्थान के सीएम ने कहा-इन जबांज बेटियों ने मान बढ़ाया

यह प्रतियोगिता 14 जनवरी तक चलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान की लाडली ने राजस्थान की वीरों की भूमिका गौरव बढ़ाया है। छोटे से गांव की बेटी वर्षा जाखड़ और अन्य ने अपने अद्भुत खेल कौशल का परिचय देते हुए पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

वसुंधरा राजे ने भी इनकी तारीफ

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इन तीनों की तारीफ की है। इन तीनों का परिवार ही आज भी खेती करके अपना जीवन यापन करता है। लेकिन राजस्थान की बेटियों ने परिवार का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। हालांकि राजस्थान टीम में चयन होने के बाद यह प्रोफेशनल कोर्स के निर्देशन में प्रैक्टिस करेगी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी