प्रतापगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, नहर में डूबे 3 बच्चे, 2 की मौत

Published : Sep 17, 2024, 06:13 PM ISTUpdated : Sep 17, 2024, 06:27 PM IST
Pratapgarh

सार

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में गणपति विसर्जन के दौरान तलाई में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना छोटीसादड़ी तहसील के बरवाड़ा गुर्जर गांव की है, जहां विसर्जन के दौरान कुछ बच्चे तलाई में नहाने उतरे थे। 

प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार को गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है और एक बच्चे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। दरअसल, गणेश विसर्जन के दौरान तीन बच्चे नहर में नहाने चले गए थे, देखते ही देखते वे गहरे पानी में चले गए, इस कारण डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई और एक स्थिति नाजुक बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार- राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी तहसील के बरवाड़ा गुर्जर गांव में गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन करने आए 3 बच्चे तलाई में नहाने चले गए थे, नहाते-नहाते वे गहरे पानी में चले गए। जहां पानी में डूबने के कारण दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक बच्चे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफर किया गया। 

शिव मंदिर के पीछे है तलाई

घटना उस समय घटी जब गांव में गणपति की मूर्ति को विसर्जन के लिए शिव मंदिर के पीछे स्थित तलाई में ले जाया जा रहा था। विसर्जन की प्रक्रिया के दौरान, कुछ बच्चे तलाई में नहाने के लिए उतर गए। इसी बीच, वे पानी के गहरे हिस्से में चले गए और डूब गए। आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला और छोटीसादड़ी के चिकित्सालय में पहुंचाया।

इन मासूम बच्चों की हुई मौत

अस्पताल पहुंचने पर 10 वर्षीय हिमांशु यादव और 15 वर्षीय शुभम यादव को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं 13 वर्षीय क्रीतेश यादव को गंभीर स्थिति में अग्रिम उपचार के लिए रेफर किया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सालय के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना ने गांव में गहरा शोक और मातम फैला दिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों का कहना है कि तलाई में नहाने के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।

यह भी पढ़ें : पितृपक्ष 2024: भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें शुूरू,जल्दी करें बुक

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया