राजस्थान में ज़मीन के अंदर बनी थी 'मौत की फैक्ट्री', महाराष्ट्र गुजरात के युवा थे टारगेट पर

Published : Aug 07, 2025, 07:22 PM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 07:25 PM IST
drug factory raid narcotics network 2025

सार

Methamphetamine Factory Raid: राजस्थान के प्रतापगढ़ में पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात पुलिस के साथ मिलकर जमीन के नीचे छिपी मेथामफेटामाइन की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। आरोपी सहित करोड़ों रुपए के ड्रग नेटवर्क का खुलासा हुआ है। 

Interstate Drug Network : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में ड्रग माफिया के खिलाफ एक बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। प्रतापगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस और एनसीबी गुजरात के साथ मिलकर एक ऐसा नेटवर्क उजागर किया है, जो ज़मीन के नीचे एमडी (मेथामफेटामाइन) बनाने की फैक्ट्री छिपाकर चला रहा था। इस ऑपरेशन के दौरान फैक्ट्री के उपकरण, केमिकल और अन्य सामग्री को 8-10 फीट गहराई से जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। एक आरोपी सिद्धविक मेव को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से इंटरनेशनल लेवल तक

पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य और एएसपी परबत सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई ने ड्रग्स माफिया के अंतरराज्यीय नेटवर्क को उजागर कर दिया है। मामला तब सामने आया जब महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में स्थित रोहन केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी कर 34 किलो केटामाइन पाउडर और 13 किलो लिक्विड जब्त किया गया था। यहां से गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में प्रतापगढ़ का लिंक सामने आया।

बाड़मेर से लेकर प्रतापगढ़ तक हड़कंप

  • आरोपी सिद्धविक मेव ने खुलासा किया कि उसने बाड़मेर में पकड़े गए ड्रग्स निर्माता बीरजू के साथ मिलकर प्रतापगढ़ में एमडी तैयार करने के उपकरण जुटाए थे। लेकिन जैसे ही महाराष्ट्र में कार्रवाई शुरू हुई, उसने उपकरण और केमिकल को सुनसान इलाकों में गड्ढा खोदकर छिपा दिया।
  • पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर खुदाई कर इस अवैध फैक्ट्री का सामान जब्त किया। इस ऑपरेशन में प्रतापगढ़ पुलिस के साथ हथुनिया, रंठाजना, धोलापानी, पीपलखूट और महिला थाने की टीमें शामिल रहीं। महाराष्ट्र और एनसीबी गुजरात की टीमों का सहयोग इस केस की कड़ी जोड़ने में अहम साबित हुआ।

जमीन के नीचे बना रखी थी नशे की फैक्ट्री

  • यह कार्रवाई न सिर्फ राजस्थान में ड्रग तस्करी के बढ़ते नेटवर्क पर करारा प्रहार है, बल्कि यह भी दिखाती है कि ड्रग माफिया अब कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए कितनी चालाकी से काम कर रहे हैं। जमीन के नीचे छिपाई गई फैक्ट्री इस बात का संकेत है कि नशे का कारोबार अब नई तकनीकों और योजनाओं के साथ बढ़ रहा है।
  • प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। ड्रग्स के खिलाफ यह बड़ी सफलता राजस्थान पुलिस के जमीनी नेटवर्क और इंटेलिजेंस की मजबूत पकड़ को दर्शाती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया