एक आदमी के खातिर आई 10 हजार लोगों की शामत, हाथ जोड़ते रहे पुलिसवाले...

प्रतापगढ़ में एक शराबी ने बिजली के खंभे तोड़कर 10 हजार लोगों को अंधेरे में धकेल दिया। पुलिस भी उसे समझाने में नाकाम रही।

जयपुर. प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में शुक्रवार रात को एक व्यक्ति ने शराब के नशे में ऐसी हरकत की, जिससे पूरे कस्बे में घंटों अंधेरा छाया रहा। गदवास गांव निवासी जीवराज मीणा ने 33 केवी बिजली लाइन के दो खंभों को हथौड़े से तोड़ दिया, जिससे धरियावद कस्बे की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस घटना से करीब 10,000 की आबादी प्रभावित हुई। पुलिस पहुंची तो पुलिस भी उसे मना करती रही, करंट के डर के कारण पुलिसवाले पास नहीं गए, लेकिन हाथ जोड़ते रहे।

जब वो कड़कड़ाती ठंड में बिजली के खंबे पर चढ़ गया

पुलिस ने बताया कि घटना नागलिया बांध रोड पर हुई, जहां जीवराज ने बिजली के खंभों को तोड़ने से पहले बिजली विभाग के लाइनमैन वीर सिंह मीणा से संपर्क किया। उसने अपने खेत से गुजर रही बिजली लाइन को तोड़ने की धमकी दी थी। लाइनमैन ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत जीवराज गाली-गलौज करने लगा। वीर सिंह ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में कर ली। वह खंभों पर चढ़ गया और उसके बाद रात करीब आठ बजे खंभों के टूटने से धरियावद नगरपालिका क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।

Latest Videos

युवक की हरकतों को देखकर हर कोई हैरान

 अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता संदीप कुमार बघेल मौके पर पहुंचे और खंभों की स्थिति देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत खंभों और बिजली लाइन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। धरियावद डीएसपी नानालाल सालवी और थानाधिकारी शंभु सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जीवराज मीणा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने खंभे तोड़ने की बात कबूल कर ली।

इस कारण शराब पीकर फसाद कर डाला

जीवराज ने खुलासा किया कि उसने यह हरकत खेत से गुजर रही बिजली लाइन के कारण की, क्योंकि यह लाइन उसकी जमीन से गुजर रही थी। वह काफी परेशान हो गया था, इस कारण शराब पीकर उसने फसाद कर डाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और बिजली आपूर्ति बाधित करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal