जैसलमेर (राजस्थान). जैसलमेर जिले के सम गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। मृतक युवक की पहचान मुश्ताक के रूप में हुई है, जो जैसलमेर के सनावड़ा गांव का निवासी था। दोनों कारों के बीच में फंसने के बाद उसकी गर्दन कटकर अलग हो गई।
सम थाना प्रभारी सुरजा राम ने बताया कि हादसा सम और कनोई गांव के बीच हुआ। इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसके चलते यातायात को सिंगल रोड पर डायवर्ट किया गया है। शुक्रवार रात मुश्ताक अपने साले शौकत खान के साथ बाइक पर जैसलमेर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से बाइक सामने से आ रही दूसरी कार से जा भिड़ी। इस भयानक टक्कर में मुश्ताक की गर्दन टूट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मुश्ताक के साले शौकत खान समेत दोनों कारों के ड्राइवर भी घायल हो गए। शौकत और दोनों ड्राइवरों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है। शौकत की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुश्ताक पेशे से टैक्सी ड्राइवर था और शुक्रवार को वह सैलानियों को रिसॉर्ट छोड़ने के बाद अपने साले के साथ बाइक पर घर लौट रहा था। सड़क निर्माण कार्य के कारण सड़क पर हो रही गड़बड़ी और तेज रफ्तार ने हादसे को भयंकर बना दिया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त कारों को जब्त कर लिया है और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शव को जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिवार को सौंपा जाएगा।