'तू ने मेरा पेड़ काटा-मैंने तेरी गर्दन काट दी, यह दृश्य देख पुलिसवाले भी सहमे

Published : Oct 05, 2024, 02:20 PM IST
Pratapgarh News

सार

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक युवक की पेड़ काटने के विवाद में हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक की गर्दन काटकर फरार हो गए थे, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पेड़ काटने की जवह से विवाद इतना ज्यादा हो गया कि एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने गर्दन ही काटकर फरार हो गए। हालांकि स्थानीय पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद जब इस हत्याकांड का पूरा खुलासा हो सका है। मामले की जांच घंटाली थाना पुलिस कर रही है।

पेड़ की तरह इंसान के शरीर पर चलाता रहा कुल्हाड़ी

थाना अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि 30 सितंबर को केलापाड़ा गांव में रहने वाले शंभूड़ा मईडा नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। उसके गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किए गए थे और उसके अलावा शरीर पर भी कई जगहों पर वार किए गए थे। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। उसके बेटे महेन्द्र ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था। महेन्द्र का कहना था कि कुछ दिन पहले उसके पिता ने पड़ोसी के खेत से सांगवान का पेड़ काट दिया था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

सागवान का पेड़ बना विवाद का कारण

पुलिस ने कल रात तीनों आरोपी शांतिलाल, संदीप और उनके साथी को अरेस्ट किया है। जांच में सामने आया कि सागवान का पेड़ काटने के कारण विवाद था। यह पेड़ शांतिलाल के क्षेत्र में था फिर भी उसे शंभूड़ा ने काट दिया था। इसी कारण गुस्से में वहां रखी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद तीनों फरार हो गए थे। तीनों को अलग अलग क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने कहा कि एक पेड़ के लिए हत्या कर दी गई। पहले तो इस बारे में संशय था, लेकिन जब आरोपियों ने खुद इस हत्याकांड की वजह बताई तब जाकर पता चला कि यह हत्या पेड़ के विवाद में ही की गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह