ट्रेन में सफर कर रही थी महिला, टॉयलेट गई तो हो गई डिलेवरी

Published : May 04, 2025, 02:57 PM IST
Sawai Madhopur

सार

Nanda Devi Express train : सवाई माधोपुर में एक महिला ने चलती ट्रेन के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया। सहयात्रियों और रेलवे स्टाफ की मदद से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित।

जयपुर. Rajasthan News : सवाई माधोपुर में एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक गर्भवती महिला ने चलती ट्रेन के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया। घटना नंदा देवी एक्सप्रेस में हुई, जब महिला अपने पति और बच्चों के साथ गंगापुरसिटी से सवाई माधोपुर लौट रही थी। हम्मीर पुलिया कच्ची बस्ती निवासी कन्हैया अपनी गर्भवती पत्नी पूजा और तीन बच्चों के साथ कोच नंबर बी-8 में सफर कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही गंगापुरसिटी स्टेशन से रवाना हुई, पूजा को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। शुरू में कन्हैया ने पत्नी को समझाया कि सवाई माधोपुर स्टेशन आने ही वाला है, लेकिन दर्द इतना बढ़ गया कि पूजा ट्रेन के टॉयलेट में चली गई।

यात्रियों और रेलवे के गार्ड ने दिखाई मानवता

इस दौरान कन्हैया ने कोच में मौजूद यात्रियों से मदद की अपील की। यात्रियों ने मानवीयता दिखाते हुए तुरंत रेलवे गार्ड और जीआरपी को सूचना दी। मगर ट्रेन जब तक अगले स्टेशन पर पहुंचती, तब तक पूजा ने टॉयलेट में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया। सहयात्रियों और पति ने मिलकर महिला को टॉयलेट से बाहर निकाला और अस्थायी रूप से वहीं विश्राम कराया।

सवाई माधोपुर में अलर्ट हुआ रेलवे

ट्रेन के सवाई माधोपुर पहुंचने से पहले ही स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अस्पताल का स्टाफ अलर्ट हो चुका था। स्टेशन पहुंचते ही महिला और नवजात की मेडिकल जांच की गई, जिसमें दोनों को स्वस्थ पाया गया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश बघेल ने घटना की पुष्टि की और बताया कि रेलवे की तत्परता और यात्रियों के सहयोग से एक नया जीवन सुरक्षित हो सका।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची