राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया है। राजस्थान के कई जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं। जयपुर में एनएसयूआई ने ईडी कार्यालय घेर लिया है।
जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के यहां जिस तरह से छापेमारी की गई है वैसे पहले कभी देखने को नहीं मिली है। एक साथ कई कांग्रेसी नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने रेड की हैऔर सवेरे से कार्रवाई चल रही है। हालांकि अभी तक ईडी ने इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है कि कांग्रेसी नेताओं के यहां से क्या बेनामी संपत्ति मिली है या फिर उनका पेपर लीक करने वालों से कोई कनेक्शन सामने आया है।
छापेमारी के विरोध में जयपुर में बड़ा प्रदर्शन
इस बीच छापेमारी की कार्रवाई के विरोध में राजस्थान के कई शहरों में प्रदर्शन किया जा रहा है। सबसे बड़ा प्रदर्शन राजधानी जयपुर में ईडी ऑफिस के बाहर चल रहा है। एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय को घेर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
ईडी को चुनाव के समय ही क्यों राजस्थान याद आया…
उनका कहना है कि चुनाव के समय ही ईडी को राजस्थान की याद क्यों आई है। कार्यकर्ताओं की यह भी मांग है कि ईडी ने कांग्रेसी नेताओं के घर से जो भी बरामद किया है उसको सार्वजनिक किया जाए। जयपुर के अलावा झुंझुनू, सीकर, दौसा समेत कई जिलों में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुंका है और सड़कों पर टायर जलाकर विरोध किया है।
पढ़ें अब CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव पर भी ED का एक्शन, पूछताछ के लिए बुलाया.…
वैभव बोले, ईडी को 12 साल पहले ही दे चुके जवाब
इस बीच सीकर में एक कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने भी मीडिया को बयान दिया है कि ईडी ने उन्हें जो समन भेजा है, उसका जवाब वे 12 साल पहले ही दे चुके हैं। 12 साल के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को इस समन की कभी याद नहीं आई। अब चुनाव से ठीक पहले उनको फिर से इसकी याद आई है। आज भी प्रवर्तन निदेशालय को वही जवाब दिया है जो 12 साल पहले दिया था।
ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता
अब कांग्रेस नेता प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई का लगातार विरोध कर रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार इसके समर्थन में आ रहे हैं। उनका कहना है कि अगर अशोक गहलोत और उनके नेता पाक साफ हैं तो उन्हें किसी भी कार्रवाई से नहीं डरना चाहिए।
जयपुर में पुलिस बैरियर पर चढ़कर प्रदर्शन