कौन हैं ये किसान जो 500 ट्रैक्टर के काफिले से निकला, मजंर देख डर गई पुलिस

Published : Feb 21, 2024, 02:11 PM IST
Punjab Haryana farmers protest

सार

पंजाब-हरियाणा के किसानों ने आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है वह शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। उधर राजस्थान में किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं रामपाल जाट भी 500 ट्रैक्टर के साथ निकल रहे थे। लेकिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

अजमेर. दिल्ली की ओर जाने की तैयारी कर रहे बड़े किसान नेता रामपाल जाट को आज सवेरे राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनको अज्ञात जगह पर ले जाया गया है, उनके बारे में फिलहाल उनके समर्थकों को कोई जानकारी नहीं मिल रही है। वे हजारों किसानों को लकर दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे थे। रूट तय करने और कूच करने से पहले पुलिस ने उनको उठा लिया।

अजमेर के गांव में लगा किसानों का जमावड़ा

किसान नेता रामपाल जाट अजमेर जिले के सील अराई गांव में किसानों को जमा कर रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके बारे में जानकारी फैलने के बाद अब गांव में बड़ी संख्या में किसान जुटना शुरू हो गए हैं। वहीं खबर लगते ही राजस्थान पुलिस भी अलर्ट हो गई और मौके पर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची।

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं रामपाल जाट

दरअसल, किसान नेता रामपाल जाट किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और कई राजनीतिक पार्टियों से जुड़े रहे हैं। वे वर्तमान में आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे हैं। रामपाल जाट के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी। जाट किसानों से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं और उनको लेकर कई बार धरने और प्रदर्शन तक करते रहे हैं। उनको हिरासत में लेने के बाद विरोध शुरू हो रहा है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी