
Punjab Police Bki Terrorist Arrested : देश 15 अगस्त के जश्न में डूबने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस मॉड्यूल से जुड़े 5 संदिग्धों को राजस्थान के जयपुर और टोंक जिलों से पकड़ा गया है, जिनमें 3 नाबालिग हैं।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ जालंधर और एसबीएस नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में इस आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह पाकिस्तान में बैठे BKI सरगना हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के निर्देश पर सक्रिय था। विदेश में मौजूद हैंडलर मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और जीशान अख्तर इनके संचालन में शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान के जयपुर जिले के दीदावता गांव निवासी रितिक नारोलिया और पंजाब के कपूरथला का सोनू कुमार उर्फ काली शामिल हैं। बाकी तीन आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें टोंक और जयपुर से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, यह वही गिरोह है जिसने 7 अगस्त को पंजाब के एसबीएस नगर में एक शराब दुकान पर ग्रेनेड हमला किया था।
पकड़ने गई पुलिस टीम पर भी इन आतंकियों ने हमला करने की कोशिश की। आरोपी सोनू कुमार ने पुलिस पर गोली चलाने का प्रयास किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से एक हथगोला, AK-30 बोर पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।