पंजाब पुलिस ने जयपुर से पकड़े 5 आतंकी: 15 अगस्त को लेकर बना रखी थी खतरनाक प्लानिंग

Published : Aug 13, 2025, 12:14 PM IST
  Delhi Police

सार

Babbar Khalsa Arrests: पंजाब पुलिस ने जयपुर और टोंक से BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) आतंकी नेटवर्क के 5 सदस्यों को पकड़ा, जिसमें 3 नाबालिग थे। हथगोला और 30 बोर पिस्तौल बरामद हुई। स्वतंत्रता दिवस से पहले ग्रेनेड हमलों की साजिश नाकाम करी गई। 

Punjab Police Bki Terrorist Arrested : देश 15 अगस्त के जश्न में डूबने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस मॉड्यूल से जुड़े 5 संदिग्धों को राजस्थान के जयपुर और टोंक जिलों से पकड़ा गया है, जिनमें 3 नाबालिग हैं।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ जालंधर और एसबीएस नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में इस आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह पाकिस्तान में बैठे BKI सरगना हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के निर्देश पर सक्रिय था। विदेश में मौजूद हैंडलर मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और जीशान अख्तर इनके संचालन में शामिल थे।

3 आतंकी तो अभी नाबालिग…लेकिन प्लानिंग खतरनाक

गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान के जयपुर जिले के दीदावता गांव निवासी रितिक नारोलिया और पंजाब के कपूरथला का सोनू कुमार उर्फ काली शामिल हैं। बाकी तीन आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें टोंक और जयपुर से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, यह वही गिरोह है जिसने 7 अगस्त को पंजाब के एसबीएस नगर में एक शराब दुकान पर ग्रेनेड हमला किया था।

पुलिस पकड़ने गई तो की फायरिंग

पकड़ने गई पुलिस टीम पर भी इन आतंकियों ने हमला करने की कोशिश की। आरोपी सोनू कुमार ने पुलिस पर गोली चलाने का प्रयास किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से एक हथगोला, AK-30 बोर पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए।

स्वतंत्रता दिवस से पहले करने वाले थे कुछ बड़ा

  • प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह मॉड्यूल स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में ग्रेनेड हमलों की योजना बना रहा था। समय रहते कार्रवाई न होने पर बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती थी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पकड़े गए आरोपी सीधे विदेश में बैठे हैंडलर से संपर्क में थे और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें निर्देश मिल रहे थे।
  • पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। एजेंसियां तकनीकी जांच के साथ-साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं ताकि इस आतंकी मॉड्यूल की हर कड़ी को तोड़ा जा सके। यह कार्रवाई न केवल स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिहाज से अहम मानी जा रही है, बल्कि यह भी साबित करती है कि सीमापार से आतंकी संगठनों की साजिशें लगातार जारी हैं और सुरक्षा एजेंसियों को हर स्तर पर सतर्क रहना होगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी