अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान भैसे का आतंक देखने को मिला। भैसे ने जमकर उत्पात मचाया और कई जानवरों को भी उठाकर पटक दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
राजस्थान में इन दिनों पुष्कर मेला चल रहा है। जिनमें केवल इंडिया ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के लोग भी हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। यहां मेले के दौरान देश के कई पशुपालक अपने पशुओं को लेकर आते हैं। इसी बीच मेले में एक बड़ा घटनाक्रम हो गया। पुष्कर मेले में जब एक भैंसे को गाड़ी से नीचे उतर जा रहा था तो वह अपने आसपास अन्य जानवरों को देखकर बेकाबू हो गया इसके बाद उसने वहां गदर मचा दिया। भैंस बेकाबू होकर इधर-उधर बागता रहा और फिर अपने सामने आने वाले हर पशु को उछलता रहा। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में हम देख सकते हैं कि बेकाबू भैंसा किस तरह इधर-उधर भागता रहता है। आपको बता दे बेकाबू भैंसा मेड़ता के रहने वाले वीरेंद्र का था। इसका वजन करीब 1300 किलो है। जिसे वीरेंद्र प्रदर्शनी के लिए मेले में लेकर आए थे। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में सबसे खास बात यह रही कि किसी की भी चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस दौरान यह सब कुछ हुआ उस दौरान ऐसा लग रहा था मानो यह पूरे मेले को ही तबाह कर देगा। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। विशेषज्ञ की माने तो जानवरों में इस तरह की गतिविधि होना आम बात है।