शादी के लिए उदयपुर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, रेड ड्रेस में स्पॉट हुईं परिणीति तो ब्लैक गोगल्स में नजर आए राघव

Published : Sep 22, 2023, 11:38 AM IST
parineeti raghav

सार

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की रॉयल वेडिंग 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में होगी। राघव और परिणीति उदयपुर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। दोनों परिवार संग होटल के लिए रवाना हो गए। 

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर एक और रॉयल वेडिंग की गवाह बनने जा रही है। हैरिटेज और लग्जरी के कॉम्बीनेशन के साथ लीला पैलेज होटल में होने वाली शाही शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन आज सवेरे उदयपुर पहुंचे। उदयपुर में उनका एयरपोर्ट पर देसी अंदाज में ढोल नगाड़ों से शानदार स्वागत किया गया। रेड ड्रेस में परी की तरह नजर आ रही परीणीति तो ब्लैक आउटफिट में नजर आए राघव चड्डा। 

राघव परिणीति का उदयपुर एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम 
राघव और परीणीति के साथ ही उनके परिवार के कुछ सदस्य भी एयरपोर्ट पहुंचे और लीला पैलेज होटल के लिए रवाना हो गए। लीला पैलेस में आठ सुईट और आठ बड़े लग्जरी रुम बुक कराए गए हैं। राघव और परीणीति के शादी के प्रोग्राम कल सवेरे दस बजे से शुरू होंगे। आज कपल और गेस्ट के लिए होटल की ओर से सरप्राइज डिनर रखने की बात सामने आ रही है।

पढ़ें इस अंदाज में शादी करने उदयपुर रवाना परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

कल होगी परिणीति की चूड़ा सेरेमनी
कल सवेरे दस बजे रीत रिवाज के अनुसार चूड़ा सेरेमनी होगी और दोपहर में शानदार लंच रखा गया है। शाम सात बजे संगीत का प्रोग्राम रखा गया है। इसमें परर्फाम करने के लिए बॉलीवुड से सिंगर भी आ रहे हैं। उनके लिए अलग से इंतजाम किया गया है।

नाव से बारात लेकर परिणीति को ब्याहने पहुचेंगे राघव
24 सितंबर को भी बैक टू बैक प्रोग्राम रखे गए हैं। दोपहर एक बजे नाव में सवार होकर दूल्हे राजा राघव चड्डा लीला पैलेस पहुंचेंगे। उसके बाद दोपहर करीब दो बजे से साढ़े तीन बजे जयमाला और फेरे होंगे। उसके बाद चार बजे से रिसेप्शन, विदाई और फिर अन्य आयोजन शाम सात बजे तक रहेंगे। शाम को 7 बजे के बाद सभी गेस्ट वापस अपने शहर के लिए रवाना हो जाएंगे।

शादी में बॉलीवुड स्टार्स समेत कई राजनीतिक हस्तियां होंगी शामिल
राघव चड्डा आप पार्टी से सांसद हैं। शादी में दिल्ली सीएम केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान समेत कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। इसके अलावा परीणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा, जीजा निक जोनस और अन्य सेलीब्रेटी गेस्ट भी आज रात से आना शुरू हो जाएंगे। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी