क्या है राजस्थान कांग्रेस का चंदा अभियान, आज नए हेड क्वार्टर की नींव रखने के बाद की गई घोषणा

जयपुर में आज राहुल गांधी ने राजस्थान कांग्रेस के नए हेड क्वार्टर के निर्माण के लिए नींव रखी। इसकी लागत 80 करोड़ रुपये होगी। इस राशि को जुटाने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस चंदा अभियान शुरू करेगी।

जयपुर। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान से बड़ी खबर आई है। कांग्रेस पार्टी जयपुर की ही नहीं पूरे एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी में राजस्थान कांग्रेस का हेड क्वार्टर बनाने की तैयारी कर रही है। इसमें करीब 80 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च होना सामने आ रहा है। इसके लिए आज आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने हेड क्वार्टर की नींव रखी है। यह ऑफिस मानसरोवर इलाके में 6000 स्क्वायर फीट एरिया में बनाया जाएगा।

चंदे की राशि से बनेगा कांग्रेस पार्टी का हेड क्वार्टर
सबसे बड़ी बात है कि पार्टी इस ऑफिस को चंदे से बनाने का काम शुरू कर रही है। इसके लिए कांग्रेस के नेताओं से और अन्य लोगों से चंदा मांगना शुरू किया गया है। इस एक ऑफिस के अंदर ही पार्टी के मुख्यालय के अलावा अन्य ऑफिस भी खोले जाएंगे। इनमें महिला कांग्रेस, आईटी कार्यालय समेत अन्य कार्यालय होंगे। इसके अलावा अब हर जिले में जिला कांग्रेस कार्यालय खोलने की भी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता मंत्री शांति धारीवाल को दी गई है।

Latest Videos

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कांग्रेस का हेड क्वार्टर 
जयपुर के मानसरोवर में 6000 स्क्वायर फीट में पार्टी का हेड क्वार्टर बनने जा रहा है। हेड क्वार्टर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें कैंटीन होगी, जिम होगा, पार्किंग होगी, कैफेटेरिया होगा, एक बड़ा हाल होगा जिसमें पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं और अन्य नेताओं से मिल सकेंगे। इसके साथ ही हेडक्वार्टर में आईटी रूम भी होगा। मीडिया के लिए भी रूम होगा।

पढ़ें राजस्थान चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने चला मास्टर स्ट्रोक: जनता को देने जा रहे बड़ी सौगात.…

गहलोत समेत कई नेता करेंगे प्रोजेक्ट को लीड
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं। जल्द ही प्रोजेक्ट का काम शुरू करवाने के लिए नेताओं की एक कमेटी बनाने की तैयारी की जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि इस हेड क्वार्टर में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का ही पैसा लगेगा। इसके लिए किसी उद्योगपति से चंदा नहीं लिया जाएगा।

चुनाव से ठीक पहले शुरू होगा प्रोजेक्ट
पिछले कई सालों से मानसरोवर में पार्टी का मुख्यालय खोलने की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब इसे चुनाव से ठीक पहले शुरू किया जा रहा है। चुनाव से ठीक पहले चंदा लेने की बातें की जा रही हैं। गौरतलब है अभी पार्टी में टिकट नहीं बंटे हैं।‌ राजस्थान में 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार